संत समाज की मौजूदगी में हुआ बाबा बाल किशन आनंद का अंतिम संस्कार
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
- डेरा बैकुंठ धाम डेरा बाबा जी दो गुता वाले भुलेवाल गुज्जरा के मुख्य सेवादार बाबा बाल किशन आनंद का 28 जुलाई को उपचार के दौरान निधन हो गया, जिनका अंतिम संस्कार डेरा बैकुंठ धाम भुलेवाल गुज्जरा में संत समाज की मौजूदगी में किया गया। उनकी चिता को अग्नि उनके भतीजे पंकज कुमार ने दी. अंतिम संस्कार के अवसर पर संत बीबी मीना देवी डेरा रतन पुरी जेजों, संत रमेश दास डेरा शेरपुर कलरां, संत मेजर दास डेरा हल्लूवाल, संत हरमीत सिंह डेरा बना साहिब, संत मक्खन सिंह टूटोमजारा, संत बलवीर सिंह शास्त्री, जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह तरना दल, संत बाबा सोढ़ी राम ललवान, संत शीतल दास कालेवाल भगता, संत महावीर सिंह ताजेवाल, संत हरि ओम माहिलपुर, संत अमरीक सिंह नेकी वाले मनन्हाणा, संत रणजीत सिंह हरखोवाल, संत मनदीप सिंह डेरा बापू गंगा दास, संत नंजू दास, बाबा जख, संत जसविंदर सिंह डाडियां वाले, संत सतनाम डेरा महदूद, संत बलवीर सिंह शास्त्री आदि पहुंचे। आयोजकों ने बताया कि दिवंगत बाबा बाल किशन आनंद की अंतिम अरदास 7 अगस्त गुरुवार को धार्मिक स्थल डेरा बैकुंठ धाम बाबा के गुता वाले गांव भूलेवाल गुजरा में होगी। इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री जुगिंदर सिंह मान, मदन लाल, किसान नेता तलविंदर सिंह हीर, मक्खन सिंह कोठी, पंडित वासदेव लालवान, गुरप्रीत सिंह माहिलपुर, नरिंदर सिंह, गायक प्रताप राणा, गायक मकबूल, संजय दिल्ली, राजेश कौशल दिल्ली, डॉ. मनमोहन सिंह, डॉ. मनप्रीत कौर, अमरजीत सिंह आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें