एडवांस शीतो रियू कराटे सेमिनार कल से होशियारपुर में।
क्योशि हरिदास गोविंद देंगे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे द्वारा शीतो रियू कराटे के.बी.के. कैनवा काई की भारत शाखा के सहयोग से, एक पाँच दिवसीय एडवांस्ड कराटे काता ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन 2 अगस्त से 6 अगस्त तक, होशियारपुर के डी ए वी स्कूल ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जगमोहन इंस्टिट्यूट के चीफ कराटे कोच जगमोहन विज ने बताया इस सेमिनार में वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के सर्टिफाइड काता जज, क्योशी हरिदास गोविंद, कराटे खिलाड़ियों को शितोरियू कराटे के किहोन और काता की एडवांस्ड ट्रेनिंग देंगे। जगमोहन विज ने बताया है कि क्योशी हरिदास गोविंद ना सिर्फ वर्ल्ड कराटे फेडरेशन के सर्टिफाइड जज और शितो
रियू कराते केनवा काई कि भारत शाखा के के प्रमुख हैं बल्कि उन्होंने कई अलग-अलग देश में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को शीटोरियों काता की ट्रेनिंग दी है यह पहली बार है कि पंजाब में ऐसे किसी शितोरियू कराते सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है
इस सेमिनार में भाग लेने के लिए 15 राज्य और राष्ट्रीय स्तर के कराटे खिलाड़ी चयनित किए गए हैं, जिनमें आर्यान्श चैतन्य जुनेजा, आयान द्विवेदी, करनप्रीत सिंह चहल, कृतेश अरोड़ा, सृष्टि, नैना कोली, रयान बरपग्गा, नायरा वर्मा,आदित्य बख्शी, आरती कुमारी, अरुष शर्मा और तनवीर सिंह शामिल हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें