Punjab में चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका - प्रदेश अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
चंडीगढ़
डा राकेश पुंज/केशव वरदान पुंज
पंचायत चुनाव के बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।जिसे अभी तक भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने स्वीकार नहीं किया है।चुनाव के चलते प्रदेश अध्यक्ष के इस्तीफा देने से भाजपा में क्या होगा भाजपा में जाखड़ के समर्थको में हलचल मच गई है। गौरतलब है कि पंजाब में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुनील जाखड़ काम कर रहे थे । बताया जाता है कि 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनने वाली एनडीए सरकार में सुनील जाखड़ को दरकिनार कर रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय मंत्री बनाया गया था । बताया जाता है कि सुनील जाखड़ खुद को रवनीत सिंह बिट्टू से वरिष्ठ मानते हैं और बिट्टू को मंत्री बनाने की वजह से वह भाजपा से नाराज चल रहे थे । आप को बता दे के कांग्रेस में भी सुनील जाखड़ के साथ हिंदू होने के कारण भेदभाव किया गया था उनके हिंदू होने के कारण ही बहुमत में उनके पक्ष में वोटिंग होने के बाद भी सुनील जाखड़ को मुख्यमंत्री पद से दूर रखा गया था जिसके चलतेवनहोने कांग्रेस को अलविदा कह कर भाजपा का दामन थाम लिया था । आज भाजपा में भी उनका हिंदू होना उनके गले की फांस बन गया है। रवनीत बिट्टू को सिख होने के कारण ही हारने के बावजूद भाजपा ने केंद्र में मंत्री बना दिया है ।
सुनील जाखड़ से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वह काफी दिनों से पार्टी से दूरी बनाए हुए थे तथा पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे थे। अब जब बीते दिन पंजाब पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की मीटिंग चल रही थी तब भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में सुनील जाखड़ बैठक में नहीं पहुंचे। जब एक भाजपा नेता ने उन्हें बैठक में शामिल नहीं होने का कारण पूछा तो बताया जाता है उन्होंने कहा कि वह इस बैठक में शामिल होंगे और ना ही भविष्य में भाजपा की किसी बैठक में शामिल होंगे। सुनील जाखड़ के इस कदम से पंजाब में भारतीय जनता पार्टी में जाखड़ समर्थको को बड़ा झटका लगा है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें