मीजल्स रूबेला को जड़ से खत्म करने के लिए शत-प्रतिशत समपूर्ण टीकाकरण जरूरी:
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
स्वास्थ्य विभाग पंजाब और सिविल सर्जन होशियारपुर डॉ. पवन कुमार शगोत्रा के निर्देशानुसार जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीमा गर्ग ने ब्लॉक भूंगा के आम आदमी क्लीनिक दारापुर में सेक्टर मीटिंग की। जिसमें आरएमओ डॉ. निर्मल सिंह एचआई गुरिंदरजीत सिंह, सीए मीना देवी, सीएचओ रजनी अत्री और आशा दविंदर कौर, कमलजीत और मनजिंदर कौर ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए डॉ. सीमा ने कहा कि हम एमआर उन्मूलन की ओर बढ़ रहे हैं इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि सभी बच्चों को नियमित रूप से और समय पर टीका लगाया जाए। कोई भी बच्चा किसी भी टीके से वंचित नहीं रहना चाहिए। टीकाकरण सत्र में सभी वैक्सीन का होना बहुत जरूरी है। माँ कार्यक्रम के तहत नवजात शिशु को जन्म के एक घंटे के भीतर स्तनपान कराना सुनिश्चित करने के लिए आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नई माताओं को पहले से ही स्तनपान के बारे में जागरूक किया जाना चाहिए। छह माह तक बच्चे को सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए। छह महीने के बाद बच्चे के संपूर्ण विकास के लिए उसे मां के दूध के साथ-साथ ठोस आहार भी शुरू करना चाहिए। उपरोक्त आहार के साथ-साथ माँ अपने बच्चे को दो वर्ष तक स्तनपान करा सकती है। उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं और एएनएम को बच्चों में बुखार और दाने और एएफपी के मामलों की जल्द से जल्द रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर डॉ. सीमा ने बच्चों में दिखाई देने वाले जन्म दोषों जैसे क्लब फुट, बहरापन और जन्मजात मोतियाबिंद की पहचान के संबंध में जानकारी साझा की। इसके उपरान्त डॉ. सीमा ने ब्लॉक भुंगा के हेल्थ वेलनेस सेंटर सोतला, सुमला तथा गढ़दीवाला में आयोजित टीकाकरण सत्र की भी जांच की। वीसीएम उपकार सिंह ने यू विन पर अपलोड किए गए सभी टीकों और टीकाकरण डेटा की जांच की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें