माता चिंतपूर्णी चौक पर एलईडी लगाने का कार्य पूरा, सोमवार को विधायक जिम्पा करेंगे उद्घाटनः अश्वनी शर्मा
होशियारपुर /दलजीत अज्नोहा
माता चिंतपूर्णी चौक पर एलईडी लगाए जाने का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा सोमवार 19 जनवरी को उसका श्रीगणेश विधायक ब्रमशंकर जिम्पा द्वारा अपने करकमलों से किया जाएगा। यह जानकारी युवा वाहिनी समिति के अध्यक्ष अश्वनी शर्मा छोटा ने एलईडी लगाए जाने संबंधी प्रक्रिया का जायजा लेते हुए कही। उन्होंने बताया कि विधायक जिम्पा ने समिति के साथ वायदा किया था कि चौक पर एलईडी लगाई जाएगी, जिस पर शहर निवासी एवं राहगीर माता चिंतपूर्णी जी के लाइव दर्शन कर पाएंगे तथा इसके साथ ही अन्य शक्तिपीठों के दर्शन भी करवाए जाएंगे। श्री शर्मा ने बताया कि माता चिंतपूर्णी गेट बनवाने में पूर्व मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा का विशेष योगदान रहा है तथा वर्तमान समय में विधायक जिम्पा द्वारा गेट के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ एलईडी लगाए जाने में विशेष सहयोग दिया गया है, जिसके लिए समिति उनकी आभारी रहेगी। उन्होंने शहर निवासियों से अपील की कि वह सोमवार को सायं 5 बजे चौक पर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें