कंवर अस्पताल में नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन, सोसाइटी द्वारा अब तक 4148 कार्निया ब्लाइंडनेस से पीड़ितो को दी रौशनी:- संजीव अरोड़ा
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
रोटरी आई बैंक एवं कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन सोसाइटी की ओर से प्रधान जे. बी. बहल के नेतृत्व में कंवर अस्पताल फतेहगढ़ रोड पर नेत्रदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आंखों की माहिर डाक्टर मनप्रीत कौर (S.M.O),डा. जसबीर कंवर गायनोकालोजिस्ट, डा. विजेंद्र कंवर यूरोलॉजिस्ट, डा. दीपा कंवर गायनोकालोजिस्ट व रोटरी आई बैंक के चेयरमैन एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा विशेष तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर सोसाइटी की ओर से विशेष अतिथियों को फूल भेंट कर उनका स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर डा. मनप्रीत कौर ने आंखों की संभाल के बारे में विशेष सुझाव देते हुए कहा कि अपनी आंखों की जांच समय-समय पर करवाते रहना चाहिए। ताकि समय रहते इसका इलाज हो सके।
इस मौके पर प्रधान जे.बी. बहल व चेयरमैन संजीव अरोड़ा ने कहा कि डा. विजेंद्र कंवर की दिली इच्छा थी कि उनके अस्पताल में नेत्रदान व अंगदान संबंधी कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए। जिससे वह खुद भी सोसाइटी के साथ जुड़कर इस क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं। और श्री अरोड़ा ने उपस्थिति को नेत्रदान संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि सोसाइटी द्वारा अब तक 4148 लोगों की जो कॉर्नियल अंधेपन से पीड़ित थे उनको नई आंख लगवा कर रोशनी प्रदान की जा चुकी है। जो की बिल्कुल निशुल्क है। जिस मरीज की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है उसको सोसाइटी की ओर से अस्पताल तक जाने का किराया तथा दवाइयां भी सोसाइटी की ओर से दी जाती हैं । ओर श्री अरोड़ा ने बताया कि अगर आपके किसी प्रियजन की मृत्यु होती है तो उसकी आंखें 6 से 8 घंटे के भीतर दान की जा सकती है। ओर व्यक्ति द्वारा दान की गई आंखों से दो व्यक्तियों की अंधेरी जिंदगी को रोशनी मिलती है। और आंखें लेने की प्रक्रिया को डॉक्टरज की ओर से 15 से 20 मिनट में पूरा कर लिया जाता है। और श्री अरोड़ा ने बताया कि मृत व्यक्ति को कहीं ले जाने की जरूरत नहीं होती सोसाइटी के सदस्य डॉक्टरज की टीम को साथ लेकर जिस जगह मृत्यु हुई हो उसी स्थान पर पहुंच जाते है।
इस अवसर पर डा. विजेंद्र कंवर व डा. दीपा कंवर ने सोसाइटी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सोसाइटी ने जो देश से अंधेपन को खत्म करने का बीड़ा उठाया है वह और उनका सारा स्टाफ इस कार्य में सोसाइटी का पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने स्टाफ को भी हिदायतें जारी की जो भी मरीज व उनके रिश्तेदार अस्पताल में आए उन्हें नेत्रदान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दें ताकि सोसाइटी का उद्देश्य पूरा हो सके।
डा. जसबीर कंवर ने कहा कि सरकार द्वारा जो अंग दान के बारे मे जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वह काबिले तारीफ है जिसमें ब्रेन डेड होने से ऑर्गन दान करने पर हम कई लोगों की जिंदगियों को बचा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह भी नेत्रदान व अंगदान संबंधी सोसाइटी का सहयोग करें। ताकि आप भी इस पुणे के कार्य में भागीदार बन सके। इस अवसर पर सचिव प्रो. दलजीत सिंह, मदन लाल महाजन, प्रो. सी.वी. अरोड़ा, दविंद्र अरोड़ा, जगदीश अग्रवाल, दीपक मेंहदीरत्ता, विजय अरोड़ा, कृष्ण किशोर, अश्वनी कुमार दत्ता, बलवीर सिंह, रजिंद्र कौर व अस्पताल का स्टाफ भी मौजूद था।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें