दिल्ली के सांसद के हाथों में पंजाब की सत्ता, तो मुख्यमंत्री मान की जरूरत क्या, मान दें सम्मान से इस्तिफा: चुग
राजनीतिक कचरे का सफाईवाला केजरीवाल ने पंजाब में संवैधानिक व्यवस्था को बनाया कचरा: चुग
चंडीगढ़,
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि पंजाब के हालिया राजनीतिक इतिहास में आज का दिन सबसे काला दिन है जब पंजाब के मुख्यमंत्री ने राज्य को चलाने की अपनी सारी शक्तियां एक असंवैधानिक प्राधिकरण को दे दीं।
चुग ने अरविंद केजरीवाल द्वारा भगवंत मान सरकार पर गैर जिम्मेदराना असंवैधानिक रूप से थोपी गई सलाहकार समिति नियुक्त किए जाने को शर्मनाक घटना बताते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की ।
भाजपा महासचिव ने कहा कि उपरोक्त घटना से यह साबित हो गया है कि पंजाब का पूरा स्टीयरिंग व्हील केजरीवाल के हाथ में होगा और मान केवल एक आधिकारिक डमी मुख्यमंत्री बन होंगे।
चुग ने कहा कि दिल्ली के एक राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, जिन्हें पंजाब के लोगों का जनादेश नहीं मिला है, वे राज्य में कैबिनेट सहित सभी संवैधानिक संस्थानों को बेमानी बनाने के लिए आधिकारिक तौर पर राज्य चलाएंगे। उन्होंने कहा, ''यह पंजाब के लिए शर्मनाक दिन है।''
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें