डेरा सचखंड बल्लां में सतगुरु जी से भेंट कर तरुण चुग ने लिया आशीर्वाद पदम सम्मान मिलने की दी बधाई
संत निरंजन दास जी को पद्म श्री सम्मान मिलना पूरे रैदासिया समाज के लिए गौरव का विषय
चंडीगढ़, 29 जनवरी 2026
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने आज पंजाब के बल्लां स्थित डेरा सचखंड में सतगुरु जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया तथा संत निरंजन दास जी को पद्म श्री सम्मान मिलने पर शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर बाबा जी, वहाँ मौजूद संगत तथा डेरा प्रबंधन समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान पूरे रैदासिया समाज के लिए गौरव का विषय है और केंद्र सरकार द्वारा संत परंपरा को दिए जा रहे सम्मान का प्रतीक है।
तरुण चुग ने कहा कि संत निरंजन दास जी का जीवन सेवा, त्याग और मानवता के मूल्यों को समर्पित रहा है। उन्होंने समाजसेवा, आध्यात्मिक मार्गदर्शन और सामाजिक समरसता के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
चुग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार लगातार उन संतों और महापुरुषों को सम्मानित कर रही है जिन्होंने समाज में एकता, भाईचारे और मानवीय मूल्यों को मजबूत किया है।
उन्होंने यह भी बताया कि डेरा प्रवास के दौरान गुरु रविदास जयंती के अवसर पर होने वाले आगामी धार्मिक कार्यक्रमों और आयोजनों को लेकर आयोजकों व डेरा प्रबंधन समिति के साथ विस्तृत चर्चा की गई, ताकि श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।
तरुण चुग ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जन्मस्थली वाराणसी को वैश्विक आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने की पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह मोदी सरकार की रैदासिया समाज के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है।
उन्होंने अंत में संत निरंजन दास जी को पुनः बधाई देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें