Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 2 नवंबर 2025

सरकारी सीसे स्कूल ढोलबाहा में 'बैगलेस डे' की धूम, एसएसटी गतिविधियों ने ज्ञान को बनाया मनोरंजक

 सरकारी सीसे स्कूल ढोलबाहा में 'बैगलेस डे' की धूम, एसएसटी गतिविधियों ने ज्ञान को बनाया मनोरंजक

होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 

शिक्षा को कक्षा की चारदीवारी से बाहर निकालकर रोचक और व्यावहारिक बनाने की पहल के तहत, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ढोलबाहा (होशियारपुर) में 'बैगलेस डे') का सफल आयोजन किया गया। इस विशेष दिन पर विद्यार्थियों ने सामाजिक विज्ञान से जुड़ी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। स्कूल इंचार्ज सुभाष शर्मा की कुशल देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शिक्षिकाओं रणजीत कौर, रीमा मैम, मधु, वीपन कौशल, दीपिका और प्रीति ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इन सभी ने मिलकर बच्चों के लिए एक रचनात्मक और ज्ञानवर्धक दिन सुनिश्चित किया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने कविता पाठ में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्रों द्वारा सुनाई गई कविताओं ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद, एक अत्यंत समसामयिक विषय "इंटरनेट का सुरक्षित उपयोग" पर आधारित एक प्रभावी रोल प्ले प्रस्तुत किया गया। इस नाटिका के माध्यम से बच्चों ने ऑनलाइन सुरक्षा, साइबर बुलिंग से बचाव और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के महत्व को समझाया। समाजिक विज्ञान विषय को मनोरंजक बनाने के लिए विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। इन खेलों में भारतीय इतिहास, भूगोल और नागरिक शास्त्र से जुड़े सवाल-जवाब की प्रतियोगिताएँ शामिल थीं, जिसने छात्रों के ज्ञान का परीक्षण किया और सीखने की प्रक्रिया को मजेदार बनाया।स्कूल इंचार्ज सुभाष शर्मा ने शिक्षिकाओं की टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, "बैगलेस डे जैसी पहल छात्रों को व्यावहारिक रूप से सीखने का अवसर देती है। श्रीमती रणजीत कौर और अन्य शिक्षिकाओं ने जिस तरह से समाजिक विज्ञान और सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों को गतिविधियों के माध्यम से सिखाया है, वह काबिले तारीफ है।"इस सफल आयोजन ने यह साबित कर दिया कि शिक्षा को बोझिल बनाए बिना भी महत्वपूर्ण ज्ञान छात्रों तक पहुँचाया जा सकता है।

सरकारी सीसे स्कूल ढोलबाहा में 'बैगलेस डे' की धूम, एसएसटी गतिविधियों ने ज्ञान को बनाया मनोरंजक
  • Title : सरकारी सीसे स्कूल ढोलबाहा में 'बैगलेस डे' की धूम, एसएसटी गतिविधियों ने ज्ञान को बनाया मनोरंजक
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 02, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top