Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 5 अगस्त 2025

तीज के माध्यम से नीति तलवाड ने महिलाओं को जोड़ा विरासत से*

 तीज के माध्यम से नीति तलवाड ने महिलाओं को जोड़ा विरासत से* 


राकेश सूद सुदेश सांपला साथ सैकड़ों महिलाओं ने की शिरकत ।

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

आज सैकड़ो महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज धज कर अपने पुरानी विरासत को संभालती नजर आई मौका था नीति तलवाड द्वारा मनाया जाने वाला 13वा तीज महा उत्सव।

इस मौके उपस्थिति को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री राकेश सूद ने कहा कि श्रीमती तलवाड़ द्वारा हर साल मनाए जाने वाले तीज के त्यौहार का शहर वासियों को बेसवारी से इंतजार रहता है उन्होंने कहा जिस प्राचीन तरीके से यह त्यौहार मनाते हैं उस से हमारी आने वाली पीढियां को अपनी विरासत का पता चलता है। 

समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती सुदेश सांपला ने कहा बेशक बहुत ही संस्थाएं, इंस्टिट्यूट यह त्यौहार मानते हैं पर नीति तलवार द्वारा त्योहार को समर्पित जो प्रदर्शनी लगाई जाती है और आधुनिकता से परे हट कर विरासती तरीके से यह त्यौहार मनाया जाता है उससे हमारी आने वाली पीढ़ी अपने पुरातन सभ्याचार के साथ जुड़ती है।

इस मौके नीति तलवार ने सभी महिलाओं का स्वागत करते हुए कहा हमारे परिवार की तरफ से हमेशा कोशिश रहती है कि भारतीय संस्कृति जो विश्व की सबसे सुंदर संस्कृति है उसके दिन एवं त्यौहार मर्यादा एवं भावनात्मक तरीके से ही मनाए जाएं जिससे त्यौहार की गरिमा बनी रहे और हमारे बच्चे ज्ञान प्राप्त भी कर सके । उन्होंने कहा इस दिन जो व्यंजन भी तैयार किए जाते हैं वह मौसम एवं त्यौहार की गरिमा अनुसार ही होते हैं। इस मौके पुरातन सभ्याचार को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी भी लगाई गई और महिलाओं ने ढोलक की थाप पर गिद्दा डालकर त्यौहार का आनंद लिया । कार्यक्रम में प्रोफेसर मंजू सूद, प्रिया सैनी ,सुखविंदर कौर, रजनी तलवार, रिंपी वधावन,  मुस्कान पाराशर, समाज सेवी रिंपी ,कृष्ण थापर, बलबीर कौर मेहता, सर्वजीत कौर,रोजी वधावन, सहत सैकड़ो महिलाओं ने भाग लिया

तीज के माध्यम से नीति तलवाड ने महिलाओं को जोड़ा विरासत से*
  • Title : तीज के माध्यम से नीति तलवाड ने महिलाओं को जोड़ा विरासत से*
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 05, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top