सीनियर वूमैन क्रिकेट में होशियारपुर ने कपूरथला टीम को 7 विकेट से हराकर अर्जित किए 4 अंकः डा. रमन घई
-बल्लेबाजी में निरंकार व पूजा ने बनाए 56 रन तथा 30 रन तथा गेंदबाजी में सुरभी व वंशिका ने लिए 4 विकेट तथा 3 विकेट
होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से करवाए जा रहे सीनियर वूमैन एक दिवसीय अंतर जिला टूर्नामैंट में होशियारपुर की टीम ने निरंकार व पूजा की शानदार बल्लेबाजी, सुरभी तथा वंशिका की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत कपूरथला को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि रोपड़ में खेलें गए इस 50-50 ओवरों के इस मैच में होशियारपुर की टीम ने टास जीतकर कपूरथला टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि होशियारपुर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत कपूरथला की सारी टीम 41.5 ओवरों में 104 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिसमें पायल ने 25 तथा सुखमनवीर कौर ने 23 रनों का योगदान दिया। होशियारपुर की तरफ से शानदार गेंदबाजी करते हुए सुरभी ने 11 रन देकर 4 विकेट तथा वंशिका ने 15 रन देकर 3 विकेट, कप्तान अंजली शिमर तथा आस्था शर्मा ने 1-1 खिलाड़ी को आऊट किया। डा. घई ने बताया कि 50 ओवरों में जीत के लिए 105 रन का लक्ष्य लेकर बल्लेबाजी करने उतरी होशियारपुर की टीम के ओपनर खिलाड़ी निरंकार तथा पूजा देवी ने 16 ओवरों में 90 रन बनाकर कपूरथला टीम को पूरी तरह पीछे धकेल दिया। उन्होंने बताया कि होशियारपुर की ओर से निरंकार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में 56 रन तथा पूजा देवी ने 30 रन का योगदान दिया। उन्होंने कहा कि होशियारपुर की टीम ने 22.4 ओवरों में 4 विकेट गवाकर 107 रन बनाकर 7 विकेट से यह मैच जीतकर 4 अंक अर्जित किए। कपूरथला की ओर से गेंदबाजी करते हुए तुलिका राजपूत ने 3 खिलाड़ियों को आऊट किया। डा. घई ने बताया कि होशियारपुर का अगला मुकाबला रोपड़ के साथ खेला जाएगी। उन्होंने होशियारपुर की इस बड़ी जीत का श्रेय खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत को देते हुए टीम को बधाई दी। एचडीसीए की इस जीत पर अध्यक्ष डा. दलजीत खेलां, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव, ठाकुर योगराज आदि ने समूह एसोसिएशन की ओर से टीम को बधाई दी। होशियारपुर की इस बड़ी जीत पर होशियारपुर की जिला कोच दविंदर कौर कल्याण, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, जिला चीफ कोच दलजीत सिंह, जूनियर कोच दलजीत धीमान, पंकज पिंका आदि ने भी टीम को उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आशा है कि टीम आगे भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखेगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें