Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

दोआबा पब्लिक स्कूल, दोहलरों (माहिलपुर) में गुरबाणी के आसरे से नया सत्र 2025-26 शुरू

 दोआबा पब्लिक स्कूल, दोहलरों (माहिलपुर) में गुरबाणी  के आसरे से नया सत्र 2025-26 शुरू

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

, दोआबा पब्लिक स्कूल दोहलरों (माहिलपुर) ने पवित्र गुरबाणी की विशेष भक्ति सेवा के साथ नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत की। स्कूल में 21 अप्रैल को श्री अखंड पाठ साहिब जी का प्रकाश आरंभ हुआ तथा आज 23 अप्रैल को श्रद्धापूर्वक मनाया गया। स्कूल के प्रबंध निदेशक  हरजिंदर सिंह गिल के नेतृत्व में संचालित यह शिक्षण संस्थान न केवल शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अव्वल है, बल्कि हर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी बढ़-चढ़कर भाग लेता है। इस शुभ अवसर पर प्रिंसिपल अरुण गुप्ता जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, "जिस प्रकार हम हर शुभ कार्य की शुरुआत ईश्वर की कृपा से करते हैं, उसी प्रकार हमने नए सत्र की शुरुआत ईश्वर के वचन के प्रकाश से की है। इससे विद्यार्थियों में सेवा, साधना और संस्कृति के प्रति समर्पण की भावना जागृत होती है।"

इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने विभिन्न कीर्तन प्रस्तुत कर स्कूल का वातावरण भक्तिमय बना दिया। भोग के बाद संगत को गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। इस धार्मिक समारोह में प्रबंध समिति, समस्त स्टाफ, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की उन्नति एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मैडम सुखविंदर कौर गिल, पूजा रानी, ​​शैली शर्मा, अजय कुमारी, दीपिका, पूनम, सिमी सहोता, संजना सैनी, सुहैल गांधी, विनय कुमार, सोनिया, आरती व समस्त स्टाफ उपस्थित था।

दोआबा पब्लिक स्कूल, दोहलरों (माहिलपुर) में गुरबाणी  के आसरे से नया सत्र 2025-26 शुरू
  • Title : दोआबा पब्लिक स्कूल, दोहलरों (माहिलपुर) में गुरबाणी के आसरे से नया सत्र 2025-26 शुरू
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 23, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top