डिप्टी स्पीकर ने सरकारी स्कूलों में विकास कार्यों का किया उद्घाटन
कहा, पंजाब सरकार ने शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में किए बड़े सुधार
होशियारपुर /दलजीत अजनोहा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों के बच्चों को हर प्रकार की बुनियादी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं और अब सरकारी स्कूलों में बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा देने के लिए आधुनिक क्लासरूम बनाए जा रहे हैं।
यह विचार पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने आज गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र के पांच सरकारी स्कूलों में 51.64 लाख रुपए की लागत से हुए विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान रखे। इस दौरान उन्होंने सरकारी प्राइमरी स्कूल चक राउतां में चारदीवारी, सरकारी प्राइमरी स्कूल सदरपुर में क्लासरूम, सरकारी प्राइमरी स्कूल टब्बां में चारदीवारी, क्लासरूम और अन्य विकास कार्य, सरकारी प्राइमरी स्कूल नैनवां में चारदीवारी और अन्य विकास कार्य, साथ ही सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवानीपुर में साइंस लैब और क्लासरूम का उद्घाटन किया।
डिप्टी स्पीकर ने विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में कहा कि पंजाब सरकार ने शिक्षा क्रांति के तहत सरकारी स्कूलों के बुनियादी ढांचे में बड़े सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने स्कूलों के बुनियादी ढांचे पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम हो गई थी। उन्होंने कहा कि अब सरकार द्वारा स्कूलों में करवाए गए विकास कार्यों को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवा रहे हैं।
जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि जहां पंजाब राज्य के लोग सरकारी स्कूलों पर दिन-प्रतिदिन भरोसा बढ़ा रहे हैं, वहीं सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की पढ़ाने की शैली में सुधार लाने के लिए राज्य सरकार अनूठी पहल कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को हर प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर विभिन्न गांवों की पंचायतें और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें