बी एस एफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन वीक (बावा सप्ताह )मनाया गया
होशियारपुर = दलजीत अजनोहा
सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, खड़का कैम्प, पंजाब के द्वारा बी एस एफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन वीक बावा सप्ताह मनाया गया । इस दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जैसे 02 किलोमीटर वॉकथॉन, गायन/नृत्य कार्यक्रम, स्वास्थ्य जांच, आशा किरण स्कूल का दौरा, मेहंदी, रंगोली, ड्राइंग प्रतियोगिता आदि । सभी कार्यक्रमों में कैम्पस में रहने वाली सभी महिलाओं ने बढ़ - चढ़ कर भाग लिया ।
इस अवसर पर बल की 03 विरंगनाओं / परिजनों को आमंत्रित कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्रीमति निभा सिन्हा सहायक प्रशिक्षण केन्द्र, सीमा सुरक्षा बल, खड़का के द्वारा सभी बावा संगनियों व विरंगनाओं से बातचीत की और उनसे उनकी समस्याओं के बारे में पूछा । कोई समस्या न होने पर समस्त बावा संगनियों व विरंगनाओं को इस संस्था के द्वारा किए जा रहें अनेक कल्याणकारी कार्यों के बारे में बताया गया और भविष्य में होने वाले कार्यों में ज्यादा से ज्यादा योगदान करने हेतु उत्साहित किया तांकि इस संस्था / बावा सैल को मजबूत बनाया जा सकें ।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें