Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 23 नवंबर 2022

पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है । लोग नहीं समझते अपने को सुरक्षित=विनोद गुप्ता

 पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है । लोग नहीं समझते अपने को सुरक्षित=विनोद गुप्ता 

Dr Rakesh punj 

Sunam  भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं वठिंडा शहरी के प्रभारी विनोद गुप्ता ने राष्ट्रीय अलपसंख्यक आयोग के चैयरमेन इकबाल सिंह लालपुरा के बेटे पर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पंजाब में कानून वयवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिससे आम जनता व वयपारियो में डर का माहौल पाया जा रहा है गत दिवस बठिंडा में सरेआम फायरिंग होनी की घटना को झकझोर कर रख दिया है ऐसा लगता है कि अपराधियों के मन में पुलिस का भय खत्म हो गया है भाजपा नेता विनोद गुप्ता ने कहा कि पंजाब में बड़े सतर पर बरामद हो रही विसफोटक और हथियार सुरक्षा बलों के लिए चनौती बनती जा रही है परन्तु पंजाब के मुख्यमंत्री कानून वयवस्था की सथिति को कायम रखने की बजाए गुजरात चुनावों में प्रचार करने में वयसथ है जिस ढंग से शिवसेना नेता एवं डेरा प्रेमी की हत्या की गई है उससे प्रदेश की जनता के मन में डर का माहौल पैदा हो गया है तथा पुनःआतंबाद पैदा होने का मन में अहाट पैदा हो गई है उनके केन्द्र सरकार से मांग की गई बह राज्य सरकार को निरदेश जारी करे कि बह हिन्दू नेताओं को प्रयाप्त सुरक्षा दे वरणा पंजाब में राष्ट्रपति राज लागू कर दिया जाए

 पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है । लोग नहीं समझते अपने को सुरक्षित=विनोद गुप्ता
  • Title : पंजाब में कानून व्यवस्था चरमरा गई है । लोग नहीं समझते अपने को सुरक्षित=विनोद गुप्ता
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 23, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top