रोटरी क्लब मिड टाउन के "गिफ्ट ऑफ लाइट" प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय स्तर पर मिला सम्मान
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
रोटरी क्लब मिड टाउन के सामाजिक सेवा प्रोजेक्ट "गिफ्ट ऑफ लाइट" के तहत समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए क्लब के चेयरमैन और पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मनोज ओहरी को राष्ट्रीय मंच पर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान "एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया" और अन्य संगठनों द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। इस अवसर पर देशभर से समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। रोटेरियन मनोज ओहरी को "इंडिया प्राइड अवॉर्ड" से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें कॉर्निया ट्रांसप्लांट की सहायता, मुफ्त चिकित्सा सामग्री वितरण और रक्तदान के क्षेत्र में किए गए विशेष कार्यों के लिए मिला।
मनोज ओहरी अब तक 39 बार रक्तदान कर चुके हैं और 1000 से अधिक मरीजों को मुफ्त इंजेक्शन, दवाइयाँ और अन्य चिकित्सा सामग्री उपलब्ध करवा चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने जरूरतमंद दिव्यांगजनों को 55 ट्राइसाईकिल और व्हीलचेयर भी वितरित की हैं। वह रोटरी क्लब के माध्यम से निरंतर समाजसेवा में जुटे हुए हैं।उन्होंने बताया कि अब तक देश के 600 से ज्यादा कॉर्निया ट्रांसप्लांट करवा चुके है जिससे उनकी अंधेरी जिंदगी में रोशनी आई है, जिनमें से पंजाब के 455 कॉर्निया ट्रांसप्लांट, बिहार के 9, झारखंड के 28, उत्तर प्रदेश के 37, महाराष्ट्र का 1, मध्य प्रदेश के 2, उत्तराखंड के 2 और राजस्थान के 2 कॉर्निया ट्रांसप्लांट शामिल हैं। उनका लक्ष्य है कि पूरे देश से कॉर्निया ब्लाइंड की जानकारी एकत्र कर उन्हें सहायता पहुँचाई जाए।उन्होंने अपील की कि यदि कोई कॉर्निया ब्लाइंड या उनके परिवारजन इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो वे रोटरी क्लब होशियारपुर के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त वे जिला कपूरथला से सुनील कुमार, टांडा से बरिंदर सिंह मसीती व डॉ. काजल से भी संपर्क कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत ऑपरेशन और सहायता पूरी तरह नि:शुल्क है।इस मौके पर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण वासुदेवा और रोटेरियन परवीन पब्बी भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें