Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

सट्टा माफिया 68 लाख रुपए के मामले में गिरफ्तार:स्पेशल सेल ने की कार्रवाई; आरोपी का मिला 2 दिन का रिमांड

 सट्टा माफिया 68 लाख रुपए के मामले में गिरफ्तार:स्पेशल सेल ने की कार्रवाई; आरोपी का मिला 2 दिन का रिमांड



डा राकेश पुंज 

चंडीगढ़ 


68 लाख रुपए के एक मामले में पटियाला के स्पेशल सेल की गिरफ्त आरोपी तरसेम कुमार उर्फ आरपी सिंह .

68 लाख रुपए के एक मामले में पटियाला के स्पेशल सेल की गिरफ्त आरोपी तरसेम कुमार उर्फ आरपी सिंह।

पटियाला पुलिस ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों व गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त असामाजिक तत्वों की धरपकड़ की दिशा में अब एक बड़े सट्टा माफिया को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पटियाला की ही रहने वाले तरसेम कुमार उर्फ आरपी सिंह के रूप में हुई है।



पटियाला के स्पेशल सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जीएस सिकंद और उनकी टीम ने आरोपी को काबू कर उससे संबंधित मामले में पूछताछ की। मामले की तह तक पड़ताल के लिए पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष पेश कर आगामी पूछताछ के लिए उसका 2 दिन का रिमांड हासिल किया है।


SSP पटियाला वरुण शर्मा के दिशा निर्देश पर की गई इस कार्रवाई पर स्पेशल सेल इंचार्ज, इंस्पेक्टर जीएस सिकंद ने कहा कि असामाजिक तत्वों और गैर-कानूनी कार्यों को अंजाम देने वालों की धरपकड़ कर उन्हें सलाखों के पीछे-पीछे पहुंचाने की जो जिम्मेदारी SSP पटियाला वरुण शर्मा द्वारा उन्हें सौंपी गई है, उसे वह अच्छे से निभाएंगे।


गौरतलब है कि इंस्पेक्टर जीएस सिकंद को न केवल स्पेशल सेल का इंचार्ज लगाया गया है, बल्कि SSP पटियाला द्वारा उन्हें कुछ विभागीय विशेष अधिकार भी दिए गए हैं, ताकि असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के दौरान उन्हें किसी प्रकार की परेशानी दरपेश न आ सके।

सट्टा माफिया 68 लाख रुपए के मामले में गिरफ्तार:स्पेशल सेल ने की कार्रवाई; आरोपी का मिला 2 दिन का रिमांड
  • Title : सट्टा माफिया 68 लाख रुपए के मामले में गिरफ्तार:स्पेशल सेल ने की कार्रवाई; आरोपी का मिला 2 दिन का रिमांड
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 22, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top