गुलाम पंजाब के हिन्दुओ को उनका हक दिलाने के लिए पंजाब के कद्दावर हिन्दू नेताओ ने कस ली है अपनी कमर
हिन्दू नेताओ की अगली मीटिंग 26 अक्टूबर को गुरदासपुर में
आज जिला खन्ना में पंजाब के कदावर हिन्दू नेताओ की गुप्त मीटिंग कर पंजाब के गुलाम हिन्दू समाज को उनका हक देने के लिये अपनी कमर कस ली है आज शिव सेना पंजाब के रास्ट्रीय प्रधान संजीव घणोली हिन्दू पंचायत के प्रमुख राजीव टंडन शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय प्रमुख निशांत शर्मा शिव सेना वाल ठाकरे के उप प्रमुख पंजाब हरविंदर सोनी हिन्दू क्रांति दल के प्रमुख मनोज नन्हा ने इकठ्ठे हो पंजाब में हिन्दू समाज के साथ हो रहे धक्के के खिलाफ व हिन्दू समाज को उनका बनता हक दिलाने के लिये पंजाब के हिन्दू संगठनों को एक मंच पर इकठ्ठा करने की कवायद शुरू कर दी है पंजाब के हिन्दू नेताओ के मन मे एक सोच घर कर गई है कि अगर अब भी हिन्दू समाज को उनका बनता हक न मिला तो कभी भी नही मिल पायेगा
1980 से लेकर 1992 तक हिन्दू समाज को निशाना बना मारा गया ताकि डर के कारण पंजाब का हिन्दू समाज पंजाब छोड़ देश के दूसरे राज्यो में जाने को मंजबुर हो जाये
1966 में हिन्दू बहुल इलाकों हिमाचल हरियाणा को अलग कर पंजाबी सूबा बना पंजाब के हिन्दू समाज के साथ चौथे दर्जे का व्यवहार कर नीचा दिखाया जा रहा है हिन्दू समाज को भेड़ बकरिया समझ कर चुनाबो में अपने मतलव हल करवाये जाते है
हिन्दू बहुल इलाकों में हिन्दू उम्मीदवार तक खड़े नही किये जाते जबकि पंजाब में 64 ऐसी सीटे है यहाँ हिन्दू बहुसंख्या में है पर ज्यादातर विधान सभा क्षेत्र में हिंदू उम्मीदवार खड़े नही किये जाते
पंजाब में हिन्दू देवी देवताओं की हो रही वेअद्वि व भगवान भोलेनाथ के तोड़े गए मन्दिरो के मामले में सरकार दुबारा कोई उचित कदम नही उठाने कारण पंजाब का हिन्दू समाज राजनीति पार्टियों से पूरी तरह रुष्ट है पंजाब के हिंदु समाज के मन मे एक बात घर कर गई है कि अगर हिन्दू समाज को उनका बनता हक दिलवाना है तो पंजाब में किसी हिन्दू को मुख्यमंत्री बनाना होगा
इसलिये आने वाले विधानसभा चुनाबो से पहले हिन्दू को एक मंच पर लाना होगा

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें