Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 20 अक्टूबर 2021

गुलाम पंजाब के हिन्दुओ को उनका हक दिलाने के लिए पंजाब के कद्दावर हिन्दू नेताओ ने कस ली है अपनी कमर हिन्दू नेताओ की अगली मीटिंग 26 अक्टूबर को गुरदासपुर में

गुलाम पंजाब के हिन्दुओ को उनका हक दिलाने के लिए पंजाब के कद्दावर हिन्दू नेताओ ने कस ली है अपनी कमर 
हिन्दू नेताओ की अगली मीटिंग 26 अक्टूबर को गुरदासपुर में

आज जिला खन्ना में पंजाब के कदावर हिन्दू नेताओ की गुप्त मीटिंग कर पंजाब के गुलाम हिन्दू समाज को उनका हक देने के लिये अपनी कमर कस ली है आज शिव सेना पंजाब के रास्ट्रीय  प्रधान संजीव घणोली हिन्दू पंचायत के प्रमुख राजीव टंडन शिव सेना हिन्द के राष्ट्रीय प्रमुख निशांत शर्मा शिव सेना वाल ठाकरे के उप प्रमुख पंजाब हरविंदर सोनी हिन्दू क्रांति दल के प्रमुख मनोज नन्हा ने इकठ्ठे हो पंजाब में हिन्दू समाज के साथ हो रहे धक्के के खिलाफ व हिन्दू समाज को उनका बनता हक दिलाने के लिये पंजाब के हिन्दू संगठनों को एक मंच पर इकठ्ठा करने की कवायद शुरू कर दी है पंजाब के हिन्दू नेताओ के मन मे एक सोच घर कर गई है कि अगर अब भी हिन्दू समाज को उनका बनता हक न मिला तो कभी भी नही मिल पायेगा 
1980 से लेकर 1992 तक हिन्दू समाज को निशाना बना मारा गया ताकि डर के कारण पंजाब का हिन्दू समाज पंजाब छोड़ देश के दूसरे राज्यो में जाने को मंजबुर हो जाये 
1966 में हिन्दू बहुल इलाकों हिमाचल हरियाणा को अलग कर पंजाबी सूबा बना पंजाब के हिन्दू समाज के साथ चौथे दर्जे का व्यवहार कर नीचा दिखाया जा रहा है हिन्दू समाज को भेड़ बकरिया समझ कर चुनाबो में अपने मतलव हल करवाये जाते है
हिन्दू बहुल इलाकों में हिन्दू उम्मीदवार तक खड़े नही किये जाते जबकि पंजाब में 64 ऐसी सीटे है यहाँ हिन्दू बहुसंख्या में है पर ज्यादातर विधान सभा क्षेत्र में हिंदू उम्मीदवार खड़े नही किये जाते
पंजाब में हिन्दू देवी देवताओं की हो रही वेअद्वि व भगवान भोलेनाथ के तोड़े गए मन्दिरो के मामले में सरकार दुबारा कोई उचित कदम नही उठाने कारण पंजाब का हिन्दू समाज राजनीति पार्टियों से पूरी तरह रुष्ट है पंजाब के हिंदु समाज के मन मे एक बात घर कर गई है कि अगर हिन्दू समाज को उनका बनता हक दिलवाना है तो पंजाब में किसी हिन्दू को मुख्यमंत्री बनाना होगा 
इसलिये आने वाले विधानसभा चुनाबो से पहले हिन्दू को एक मंच पर लाना होगा
गुलाम पंजाब के हिन्दुओ को उनका हक दिलाने के लिए पंजाब के कद्दावर हिन्दू नेताओ ने कस ली है अपनी कमर  हिन्दू नेताओ की अगली मीटिंग 26 अक्टूबर को गुरदासपुर में
  • Title : गुलाम पंजाब के हिन्दुओ को उनका हक दिलाने के लिए पंजाब के कद्दावर हिन्दू नेताओ ने कस ली है अपनी कमर हिन्दू नेताओ की अगली मीटिंग 26 अक्टूबर को गुरदासपुर में
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 20, 2021
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top