महिलाओं के साथ किया गया धोखा आप सरकार को पड़ेगा भारी: नीति तलवाड
शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों के पक्ष में किया चुनाव प्रचार।
होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा
महिलाओं को आप सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जो 1000/ देने का वादा कर वोट हासिल किए थे, उस वादे को पूरा न कर भगवंत मान सरकार ने माता और बहनों का अपमान किया है और इस अपमान के चलते अब महिलाएं ही इस सरकार को चलता करेगी ।
उपरोक्त शब्द शिरोमणि अकाली दल की महिला नेत्री नीति तलवार ने विधानसभा हलका होशियारपुर के जिला परिषद एवं ब्लॉक समितियां के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए कहे।
उन्होंने कहा पंजाब सरकार 2022 से लेकर आज तक जितने भी चुनाव आए हैं वह पुलिस के दम पर लड़ती आई है पर अब सरदार सुखवीर सिंह बादल के नेतृत्व में शिरोमणि अकाली दल ने दिखा दिया है की सरकार के जुल्मों का सामना केवल शिरोमणि अकाली दल ही कर सकता है उन्होंने कहा अन्य विपक्षी पार्टियों ने सरकार के आगे घुटने टेक रखे हैं तो दूसरी और शिरोमणि अकाली दल सरकार के हर जुल्म का जवाब दे रहा है नीति तलवार ने कहा कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाने वालों ने आज पंजाब की गलियों को खून से रंग दिया है उन्होंने कहा हर रोज कहीं ना कहीं गैंगस्टर बेखौफ गोलियां बरसा रहे हैं नीति तलवार ने महिलाओं को अपील की कि आज हमें अपने बाप बेटे भाई पति की सलामती के लिए पंजाब में सुखबीर सिंह बादल जैसे मुख्यमंत्री की जरूरत है इसलिए शिरोमणि अकाली दल का साथ देकर हम अपना परिवार के प्रति धर्म को पूरा करें। इस मौके ब्लॉक समिति की उम्मीदवार परमजीत कौर ,मनजीत कौर , रोजी बइकबाल सिंह जरनैल सिंह कुलवंत सिंह भजन सिंह प्रिया सैनी कृष्ण थापर कुलदीप कौर मुस्कान आदि उपस्थित थे

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें