Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

क़ोट फतूही में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई श्रीमद्भागवत कथा

 क़ोट फतूही में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई श्रीमद्भागवत कथा

 

माहिलपुर/दलजीत अजनोहा

ज़िला हुसियारपुर के कस्बा क़ोट फतूही में नगरवासी, दुकानदारों, एनआरआई भाइयों और क्षेत्रीय संगतों के सहयोग से श्रीमद्भागवत कथा एक निजी पैलेस में निरंतर श्रद्धापूर्वक आयोजित की गई। इस कथा का गुणगान आचार्य तरुणानंद गोस्वामी जी ने किया और उपस्थित संगतों को निहाल किया।आज की कथा में श्रीकृष्ण जी और रुक्मणी के विवाह का वर्णन करते हुए श्रीकृष्ण जी की महिमा की स्तुति की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बहन विनोद कुमारी, प्रमुख सेवादार मां भमेेश्वरी मंदिर, भाम वाले विशेष रूप से उपस्थित हुईं। आयोजकों द्वारा उन्हें और अन्य सहयोगियों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।आचार्य तरुणानंद जी ने आज के प्रसंग में श्रीकृष्ण और सुदामा जी की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि प्रेम से ही प्रभु को पाया जा सकता है। भगवान का भंडारा रोजाना अनवरत जारी रहा।इस मौके पर बीबी विनोद कुमारी, प्रेम नाथ प्रधान, पंडित ललतेश कुमार शास्त्री, गुरनाम सिंह भमेेश्वरी मंदिर, पंडित धरिंदर शर्मा, भक्त सी.आर. मेहर, पंडित ओम प्रकाश भारद्वाज, तजिंदर मदान, विजे बाबा क़ोट फतूही, कुशव करन, गोल्डी राणा, सुखदेव बसी, जोगेश्वर मदान, खरेती लाल, दीपक गुप्ता, विकास गुप्ता, जगजीत सिंह गंभीर, मास्टर सोहन लाल, मास्टर विनोद कुमार अग्रवाल, कुँवरन सिंह सिद्धू, लाडी गंभीर, तरंजीत सिंह हैप्पी गंभीर, विपन अग्रवाल, बलजीत बसी बिंजों, राजीव राजा शर्मा, राजेश अरोड़ा, संजीव कुमार पचनंगल, दिलावर मोहम्मद, इरफान खान, राजेश शर्मा, कैलाश अनजान, मस्त राम शर्मा, नरिंदर प्रभाकर, विनोद कुमार सोनू, ठेकेदार वरिंदर, गुरमीत सिंह (साबका सरपंच), मोनू वढ़वा, पूनम वढ़वा, मीना कुमारी वढ़वा, सोनिया मदान, रेणु मदान, नीलम राणी, नेहा शर्मा, रीतू ढींंगरा सहित भारी संख्या में क्षेत्र के श्रद्धालु मौजूद थे।

क़ोट फतूही में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई श्रीमद्भागवत कथा
  • Title : क़ोट फतूही में श्रद्धापूर्वक संपन्न हुई श्रीमद्भागवत कथा
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 06, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top