Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 6 दिसंबर 2025

बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए रेड क्रॉस की राहत पहल

 बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए रेड क्रॉस की राहत पहल



-    स्लम क्षेत्रों में ज़िला रेड क्रॉस द्वारा विशेष राशन सहायता अभियान


-    डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के नेतृत्व में ज़रूरतमंदों तक पहुंची मदद


होशियारपुर/दलजीत अज्नोहा 


 होशियारपुर ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी, डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के नेतृत्व में, आपदा और आपातकालीन स्थितियों में तात्कालिक राहत प्रदान करने के साथ-साथ पीड़ितों के पुनर्वास और सामाजिक कल्याण कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।


ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी होशियारपुर के सचिव मंगेश सूद ने बताया कि लगभग 3-4 महीने पूर्व आई भीषण बाढ़ ने विशेषकर निचले इलाकों और झुग्गी बस्तियों में भारी नुकसान पहुंचाया था। तत्काल राहत पहुंचाने के बाद भी अनेक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार खाद्य सुरक्षा की समस्या से जूझ रहे थे। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के निर्देशों पर ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी ने प्रभावित स्लम क्षेत्रों में विशेष राशन सहायता अभियान प्रारंभ किया।


इस अभियान के अंतर्गत सैकड़ों परिवारों को राशन किटें वितरित की गईं। इन किटों में आटा, दालें, रस्से के पैकेट, बिस्कुट, तेल, चीनी, खिचड़ी पैकेट सहित रोज़मर्रा की आवश्यक वस्तुएं जैसे साबुन और डिटर्जेंट शामिल थे। वितरण मुख्यतः जालंधर-फगवाड़ा बाईपास, दशहरा ग्राउंड, बजवाड़ा, जहानखेलां के स्लम क्षेत्रों, गौशाला के निकट साई मंदिर तथा सिविल अस्पताल, होशियारपुर में किया गया। इस कार्य में रेड क्रॉस स्टाफ की ओर से कुलवीर कौर, निशा शर्मा और सोनिया ने पूर्ण सहयोग दिया।


अस्पताल वेलफेयर सेक्शन के वाइस चेयरमैन राजीव बजाज ने कहा कि भले ही बाढ़ 4-5 महीने पहले आई थी, लेकिन कमजोर तबके के लिए इसका असर बहुत लंबा चलता है। रोज़ी-रोटी के साधन खोने और पुनर्वास की कठिनाई पूरे परिवार को महीनों तक संघर्ष में रखती है। सोसायटी का प्रयास है कि जब अधिकांश लोग संकट को भूल जाते हैं, तब भी हम पीड़ितों की बुनियादी खाद्य आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद कर सकें।


उन्होंने कहा कि ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी, होशियारपुर स्थानीय प्रशासन, दानियों और वालंटियर्स का आभार व्यक्त करती है, जिनके सहयोग से यह राहत कार्य संभव हो सका। सोसाइटी आगे भी अन्य ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुंचने के प्रयासों में लगी है और समाज के प्रत्येक वर्ग को इस मानवीय कार्य में सहयोग देने के लिए प्रेरित करती है।

बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए रेड क्रॉस की राहत पहल
  • Title : बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए रेड क्रॉस की राहत पहल
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 06, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top