Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025

टूटो मजारा स्थित निर्मल कुटिया में 41 दिवसीय सुखमनी साहिब जप-तप समारोह संपन्न हुआ

 टूटो मजारा स्थित निर्मल कुटिया में 41 दिवसीय सुखमनी साहिब जप-तप समारोह संपन्न हुआ

होषियारपुर/दलजीत अजनोहा

जिला होशियारपुर के गांव टूटो मजारा स्थित निर्मल कुटिया, ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह जी की याद में आयोजित 26वें महान गुरमत संत समागम और सालाना बरसी के उपलक्ष्य में 41 दिनों तक चले सुखमनी साहिब जप-तप समारोह का समापन हुआ। यह समागम 21 सितंबर से आरंभ होकर 31 अक्तूबर को संपन्न हुआ।मुख्य गद्दीनशीन बाबा मख्खन सिंह और बाबा बलवीर सिंह शास्त्री की नेतृत्व में आयोजित इस समापन अवसर पर पहले श्री सुखमनी साहिब जी के पाठ का भोग डाला गया और तत्पश्चात बाबा बलवीर सिंह शास्त्री द्वारा भावपूर्ण कीर्तन प्रस्तुत किया गया। बीबियों द्वारा भी गुरबाणी के कीर्तन किए गए। इसके उपरांत जप-तप समारोह में भाग लेने वाली बीबियों और बच्चियों का सम्मान किया गया।बाबा मख्खन सिंह और बाबा बलवीर सिंह शास्त्री ने जानकारी दी कि वार्षिक बरसी समारोह आगामी 20 और 21 नवंबर को आयोजित किए जाएंगे। इनमें 20 नवंबर को विशाल नगर कीर्तन का आयोजन होगा, जबकि 21 नवंबर को खुले पंडाल में दीवान सजेंगे। इन दीवानों में पंथ के प्रमुख रागी जथे, ढाडी जथे, कीर्तन जथे तथा कथा वाचक गुरबाणी कीर्तन, ढाडी वारों और कथा विचारों के माध्यम से संगतों को निहाल करेंगे।इसके अलावा, इन बरसी समारोहों के निमित्त रात्रि दीवान 15 नवंबर से प्रतिदिन शाम 6 से 9 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। समापन के बाद बाबा जी का लंगर (भंडारा) संगतों को सेवाभाव से वितरित किया गया।

टूटो मजारा स्थित निर्मल कुटिया में 41 दिवसीय सुखमनी साहिब जप-तप समारोह संपन्न हुआ
  • Title : टूटो मजारा स्थित निर्मल कुटिया में 41 दिवसीय सुखमनी साहिब जप-तप समारोह संपन्न हुआ
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 31, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top