राजेश बलसोतरा पदोन्नत होकर बने वेरका मिल्क प्लांट, होशियारपुर के जीएम – किसानों की भलाई और बाढ़ पीड़ितों की मदद के प्रति जताई प्रतिबद्धता
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
वेरका मिल्क प्लांट, होशियारपुर के जनरल मैनेजर के रूप में पदोन्नति के अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी संजीव कुमार ने श्री राजेश बलसोतरा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं तथा उनका सम्मान किया।
अपना आभार व्यक्त करते हुए राजेश बलसोतरा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान की दूरदर्शी नीतियों के मार्गदर्शन में वेरका मिल्क प्लांट, होशियारपुर हमेशा डेयरी किसानों के साथ खड़ा रहा है। किसानों को दूध का उचित मूल्य दिलाना और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाना वेरका का प्रमुख उद्देश्य रहा है। उन्होंने बताया कि वेरका का मज़बूत सहकारी मॉडल हज़ारों परिवारों को सम्मानजनक आजीविका उपलब्ध करा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि वेरका मिल्कफेड पंजाब के चेयरमैन श्री नरिंदर सिंह शेरगिल और मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राहुल गुप्ता (IAS) की अगुवाई में वेरका दिन-रात तेज़ी से प्रगति कर रहा है। उत्पादकों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए सेवाओं और गुणवत्ता में निरंतर सुधार किया जा रहा है।
विशेष रूप से, उन्होंने हाल ही में आई पंजाब की बाढ़ की स्थिति का ज़िक्र करते हुए कहा कि वेरका मिल्कफेड ने हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर पीड़ित परिवारों की मदद की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि समाज के प्रति ज़िम्मेदारी की भावना के साथ ऐसे मानवीय प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।
अपने संबोधन के अंत में श्री बलसोतरा ने कहा कि जीएम पद पर पदोन्नति केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि वेरका के मिशन को और मज़बूत करने की ज़िम्मेदारी भी है। उन्होंने वचन दिया कि वह दूध उत्पादकों की खुशहाली, प्लांट की कार्यक्षमता और वेरका से जुड़े लोगों के कल्याण के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण से काम करेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें