अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट विक्रांत राणा ने एडीसी होशियारपुर को सौंपा मांग पत्र
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (IHRO) के राष्ट्रीय सचिव एडवोकेट विक्रांत राणा ने आज एडीसी श्रीमती अमरबीर कौर भुल्लर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाल ही में हुई पाँच वर्षीय बच्चे के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त की गई।
राणा ने कहा कि इस घटना से पूरे जिले में भय का माहौल है। माता-पिता अपने बच्चों को खेलने तक के लिए बाहर नहीं भेज रहे हैं। ज्ञापन में माँग की गई कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, प्रवासी मज़दूरों की जाँच हो तथा बच्चों की सुरक्षा को लेकर जनजागरण अभियान चलाए जाएँ।
एडीसी श्रीमती भुल्लर ने भरोसा दिलाया कि प्रशासन न्याय दिलाने और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें