*भगवान श्री चंद जी का प्रकाश पर्व 16 सितंबर को मनाया जाएगा/संत गुरचरण सिंह
*यह धार्मिक कार्यक्रम तप अस्थान निर्मल कुटिया छंभवाली पड़वा में मनाया जाएगा/संत गुरचरण सिंह
*इस धार्मिक समागम को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब 14 सितंबर को आरंभ किए जाएंगे और 16 को भोग के उपरांत धार्मिक समागम होगा/संत गुरचरण सिंह
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
तप अस्थान निर्मल कुटिया छंभवाली पड़वा (फगवाड़ा ) में मौजूदा मुख्य सेवादार संत बाबा गुरचरण सिंह जी की ओर से समूह संगतों के सहयोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री चंद जी का प्रकाश पर्व 16 सितंबर को बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाया जाएगा इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए संत गुरचरण सिंह जी ने बताया के इस धार्मिक समागम को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब 14 सितंबर को आरंभ किए जाएंगे और 16 सितंबर की श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग उपरांत धार्मिक समागम शुरू होगा जिस में संत महापुरुष संगतों को गुरबाणी कीर्तन कथा विचारों और प्रवचनों से निहाल करेंगे संगतों को गुरु लंगर निरंतर वितरण किया जाएगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें