Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 2 सितंबर 2025

फिट बाइकर क्लब करेगा सचदेवा स्टॉक्स वॉकथॉन का आयोजन

 फिट बाइकर क्लब करेगा सचदेवा स्टॉक्स वॉकथॉन का आयोजन

छोटे बच्चों के लिए 5 किलोमीटर की साइक्लोथॉन भी होगी

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

फिट बाइकर क्लब होशियारपुर 2 नवंबर 2025 को 5 किलोमीटर का सचदेवा स्टॉक्स होशियारपुर वॉकथॉन आयोजित करने जा रहा है, जो दिवंगत एथलीट फौजा सिंह को समर्पित होगा। यह जानकारी क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह सचदेवा ने दी और बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं और इसके लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू हो जाएगा। परमजीत सचदेवा ने बताया कि इस वॉकथॉन में हर शहरवासी हिस्सा ले सकेगा और इसके अलावा 8 साल तक के बच्चों के लिए 5 किलोमीटर का साइक्लोथॉन भी आयोजित किया जा रहा है। बच्चों के लिए खास सुविधा यह होगी कि वे किसी भी कार्यक्रम का हिस्सा बन सकेंगे, चाहे वह वॉकथॉन हो या साइक्लोथॉन। उन्होंने आगे बताया कि पंजीकरण शुल्क 50 रुपये है और इससे एकत्रित सारा पैसा जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला को दान किया जाएगा ताकि विशेष बच्चों का कल्याण सुनिश्चित किया जा सके। परमजीत सचदेवा ने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने वालों को क्लब की ओर से मेडल, टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट दिए जाएंगे और यह वॉकथॉन स्थानीय लाजवंती स्टेडियम से शुरू होगा। इस अवसर पर उत्तम सिंह साबी, गुरमेल सिंह, अमरिंदर सैनी, मुनीर नाजर, दौलत सिंह, संजीव सोहल, रोहत बस्सी, ओकांर सिंह, तरलोचन सिंह, सौरभ शर्मा, गुरविंदर सिंह भी मौजूद थे।

फिट बाइकर क्लब करेगा सचदेवा स्टॉक्स वॉकथॉन का आयोजन
  • Title : फिट बाइकर क्लब करेगा सचदेवा स्टॉक्स वॉकथॉन का आयोजन
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 02, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top