Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 2 सितंबर 2025

डी एस पी स.गुरमुख सिंह के ने जिला चोक बाल ऐसोसिएशन कपूरथला में सदस्यों की नियुक्त।

 डी एस पी स.गुरमुख सिंह के ने  जिला चोक बाल ऐसोसिएशन कपूरथला में सदस्यों की नियुक्त।

 

कपूरथला/दलजीत अजनोहा 

जिला चोक बाल एसोसियेशन कपूरथला की ओर से एक विशेष मीटिंग फाइटर स्पोर्ट्स जोन करतारपुर रोड कपूरथला में करवाई गई। मीटिंग में विशेष अतिथि के तौर पर जिला चोक बाल ऐसोसिएशन कपूरथला के अध्यक्ष एंवम डी ऐस पी स.गुरमुख सिंह पहुंचे। मीटिंग का मुख्य विषय जिला चोक बाल ऐसोसिएशन कपूरथला में सदस्यों का नियुक्त करना था। स. गुरमुख सिंह ने ऐसोसिऐशन में राजीव वालिया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तंजिदर सिंह भंडारी,बलविंदर सिंह, सतीश कुमार( इंस्पैक्टर बी एस एफ) को उपाध्यक्ष  ममता महा सचिव, गगनदीप कौर खंजाची, परमजीत सिंह,जगतार सिंह( सब इंस्पैक्टर पंजाब पुलिस) सुंयकत सचिव, नीतिन शर्मा कानूनी सलाहकार, मनीश चोपड़ा प्रैस सचिव, करण कुमार तकनीकी निदेशक, प्रदीप कुमार को कोच  नियुक्त किया। स. गुरमुख सिंह और राजीव वालिया अध्यक्ष युवा खेल भलाई बोर्ड ने ऐसोसिएशन में नियुक्त किये सदस्यों को फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने नियुक्त हुए सभी सदस्यों को कहा कि वह अपनी जिम्मेवारियों को  पूरी लगन एंवम ईमानदारी से निभाएं और चोकबाल खेल को आगे बढ़ाने में अपना पूरा सहयोग दे‌ं। ऐसोसिएशन में नियुक्त  सभी सदस्यों ने अध्यक्ष स. गुरमुख सिंह का धन्यवाद करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वह अपनी जिम्मेवारियों को पूरी ईमानदारी से निभाएं गए‌‌।

डी एस पी स.गुरमुख सिंह के ने  जिला चोक बाल ऐसोसिएशन कपूरथला में सदस्यों की नियुक्त।
  • Title : डी एस पी स.गुरमुख सिंह के ने जिला चोक बाल ऐसोसिएशन कपूरथला में सदस्यों की नियुक्त।
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 02, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top