बरसात प्रभावित परिवारों को विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने बांटी राहत सामग्री
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
बरसात से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए विधायक ब्रम शंकर जिंपा ने आज गांव छावनी कलां का दौरा किया और जरूरतमंद परिवारों में राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने राशन और तिरपाल बांटकर प्रभावित लोगों को मुश्किल समय में सहारा देने का प्रयास किया।
विधायक ने कहा कि संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़े रहना न केवल जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारा कर्तव्य और धर्म भी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कोई भी जरूरतमंद परिवार अकेला नहीं छोड़ा जाएगा और सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएगी।
विधायक जिंपा ने गांववासियों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं की जानकारी ली और अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर राहत व पुनर्वास कार्यों को तेज़ी से पूरा करेंगे, ताकि प्रभावित परिवारों को जल्द सामान्य जीवन की ओर लौटने में मदद मिले। उन्होंने समाजसेवियों और स्थानीय युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि कठिन समय में सभी को मिलकर आगे आना चाहिए। यह सामूहिक प्रयास ही वास्तविक सेवा का रूप है।
विधायक ने आश्वस्त किया कि बारिश और बाढ़ से प्रभावित परिवारों को न केवल तत्काल राहत दी जाएगी, बल्कि उनके नुकसान का उचित मुआवजा दिलाने के लिए भी सरकार गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे हिम्मत बनाए रखें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए प्रशासन व अपने जनप्रतिनिधियों से संपर्क करें। इस मौके पर उनके साथ समाज सेवी आज्ञापाल सिंह साहनी व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें