करड़ा गोत्र के जठेरों का वार्षिक जोड़ मेला 14 सितंबर को /मुकद्दर करड़ा
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
होशियारपुर ज़िले के गाँव बिंजों में करड़ा गोत्र के जठेरों का वार्षिक जोड़ मेला 14 सितंबर को पूरे करड़ा परिवार द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बहुत ही प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस दिन सबसे पहले बुजुर्गों के स्थान पर दीप प्रज्वलित किए जाएँगे और निशान साहिब की रस्म अदा की जाएगी उपरांत श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग डाला जाएगा। भोग के बाद धार्मिक दीवान सजाया जाएगा।इस अवसर पर श्रद्धालुओं के लिए चाय, पकौड़े और गुरु का लंगर का लंगर संगतों को निरंतर वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर सेवादार चिरंजी लाल, जसवीर सिंह, राज कुमार, महिंदर पाल, ज्ञान सिंह अपरा, धर्मपाल करड़ा, हरदियाल सिंह, ओंकार सिंह, मुकद्दर करड़ा, हुसन लाल (जज हाईकोर्ट), रशपाल करड़ा, तीरथ करड़ा, बलवंत कुमार (पूर्व चीफ इंजीनियर पटियाला), बीबी बलवीर कौर ठंडल आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें