शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों की सुरक्षा हेतु निर्देश
जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा ने जारी किए निर्देश
होशियारपुर, 7 सितम्बर (--Daljit Ajnoha-)
पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर आशिका जैन के निर्देशों के तहत जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी/एलीमेंटरी) ललिता अरोड़ा ने सभी स्कूल मुखियों को महत्वपूर्ण हिदायतें जारी की हैं। ये निर्देश विशेष रूप से हालिया बरसात और बाढ़ से उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पढ़ाई पर कोई नकारात्मक असर न पड़े।
जिला शिक्षा अधिकारी ललिता अरोड़ा ने बताया कि सभी शिक्षक और स्कूल मुखी 8 सितम्बर को स्कूल खोलकर इमारत का जायज़ा लेंगे। यदि किसी भी स्कूल की इमारत में दरारें, टुट-फुट, कमजोर दीवारें, छत का रिसाव या कमजोर तारें पाई जाती हैं, तो उस स्थान में विद्यार्थियों को नहीं बैठाया जाए। इसके अतिरिक्त यदि स्कूल के आसपास पानी खड़ा है या कोई अन्य असुरक्षित स्थिति बनती है, तो उसकी तुरंत सूचना स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग को दी जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों के आने-जाने के दौरान स्कूल बसों या अन्य साधनों की पूरी जांच की जाए, ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। सभी स्कूलों में साफ़ पीने योग्य पानी की सुविधा सुनिश्चित की जाए। यदि पानी की टंकियां गंदी हैं या लंबे समय से साफ़ नहीं की गई हैं, तो तुरंत उनकी सफाई करवाई जाए।ललिता अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि प्रभावित स्कूलों में विद्यार्थियों को किसी भी हालत में नहीं बैठाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल मुखी ऐसे हालात की सूचना तुरंत विभाग को देंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी ने ज़ोर देकर कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पढ़ाई के मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्कूल खुलने के दिन से ही निर्धारित नियमों के अनुसार पूरी जांच की जाएगी। इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सुरक्षित, स्वच्छ और पढ़ाई के अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराना है।
अंत में उन्होंने कहा कि यदि किसी भी स्कूल द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग ने यह कदम इसलिए उठाए हैं ताकि कठिन परिस्थितियों में भी बच्चों की शिक्षा का सफ़र रुकना नहीं चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें