विश्व प्रमुख अंक ज्योतिषी एच.के. गमेर ने वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा से विशेष बातचीत में साझा किए विचार
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
वरिष्ठ पत्रकार दलजीत अजनोहा के साथ एक विशेष बातचीत में विश्व प्रमुख अंक ज्योतिषी एवं ज्योतिषाचार्य पंडित एच.के. गमेर ने प्राचीन ज्योतिष विद्या पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ज्योतिष शास्त्र 6वीं सदी से मानव जीवन का मार्गदर्शन करता आ रहा है।
खुले शब्दों में बातचीत करते हुए पंडित एच.के. गमेर ने कहा कि किसी भी ज्योतिषी के पास जाने से पहले यह देखना जरूरी है कि वह योग्य है या नहीं। “एक सच्चा ज्योतिषी विस्तृत विवरणों की आवश्यकता नहीं रखता, वह आपके एक सवाल के आधार पर ही सटीक उत्तर दे सकता है,” उन्होंने कहा। गमेर ने यह भी चेतावनी दी कि कई बार परेशान लोग अपनी पूरी कहानी स्वयं ही ज्योतिषी को बता देते हैं, और बाद में वही ज्योतिषी उनकी बातों को सुनकर केवल अनुमान लगाकर उपाय बता देता है और पैसे ऐंठ लेता है। इससे पीड़ित व्यक्ति और अधिक परेशान हो जाता है।
ज्योतिष की प्रामाणिकता पर जोर देते हुए एच.के. गमेर ने कहा, “यदि आप अपने बच्चे के बारे में जानना चाहते हैं तो सिर्फ बच्चे का नाम, जन्म तिथि और जन्म समय बता दें। योग्य ज्योतिषी स्वयं ही सही बातें बता देगा।”
उन्होंने आगे बताया कि जब जन्म की तिथि, समय और स्थान सटीक रूप से उपलब्ध हो तो ज्योतिष शास्त्र किसी भी व्यक्ति का भूत, वर्तमान और भविष्य स्पष्ट कर सकता है। हालांकि 50-60 वर्ष पहले लोग जन्म का समय और तिथि ठीक से याद नहीं रखते थे। ऐसे मामलों में सही शिक्षा प्राप्त ज्योतिषी हस्तरेखा (palmistry) और फेस रीडिंग से भी सटीक जानकारी दे सकते थे।
यह विशेष बातचीत न केवल वेदिक ज्योतिष की गहराई को सामने लाती है बल्कि यह भी जागरूक करती है कि आज के समय में लोगों को असली और नकली ज्योतिषियों के बीच अंतर करना आना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें