शहीद मदन लाल ढींगड़ा जी के शहीदी दिवस पर चौथा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
डॉ राकेश पुंज/ केशव वरदान पुंज
टोहाना
पंजाबी अरोड़ा खत्री समाज समिति की और से शहीद मदन लाल ढींगड़ा पार्क के मुख्य द्वार पर उनके ही शहीदी दिवस पर चौथा विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में भारी संख्य में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई। इस दौरान अंकुश लैब द्वारा सभी मरीजों के लैब टेस्ट भी निशुल्क किए गए। शिविर में शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर सुनील सेठी, डॉ मनदीप ग्रोवर व डॉक्टर अशोक तनेजा ने मुख्य रूप से अपनी सेवाएं प्रदान की। सभी चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें खान-पान तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी प्रेरित किया। डॉ सुनील सेठी ने कहा कि स्वस्थ तन मन में ही परमात्मा का वास होता है इसलिए मनुष्य को सबसे पहले अपने अच्छे स्वास्थ्य की और विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा इस कैंप में मुफ्त में ही शुगर,ब्लड प्रेशर की जांच की जा रही है यह जांच अगर नियमित कराते रहे
तो हमें पता चल जाता है कि क्या कोई बीमारी हमें घेर तो नहीं रही है उन्होंने कहा कि यहां दवाइयां भी मुफ्त में ही दी जा रही है इस अवसर पर उन्होंने पौधा रोपण भी किया ताकि जहां पर्यावरण शुद्ध रहेगा और हम ताजी ऑक्सीजन से सांस भी ले सकेंगे, उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए। इस दौरान समिति प्रधान डॉक्टर अशोक तनेजा ने श्रमदान देने, दवाइयां उपलब्ध करवाने तथा वितरण में सहयोग देने पर सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद उप प्रधान प्रतिनिधि एवं पूर्व पार्षद रविंद्र मेहता, अनीता मेहता, कन्हैया लाल अरोड़ा,विपिन मेहता,रिंकू ग्रोवर, अंकुश कुमार सहित अन्य गणमान्य भी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें