Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 17 अगस्त 2025

जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव-2025

 जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव-2025


मतदाता सूचियों का प्रारंभिक प्रकाशन 19 अगस्त को


20 से 27 अगस्त तक दावे और एतराज़ लिए जाएंगे,  3 सितंबर को होगी अंतिम प्रकाशना


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 





 राज्य चुनाव आयोग, पंजाब ने 5 अक्टूबर, 2025 तक होने वाले जिला परिषद एवं पंचायत समिति के आम चुनावों के लिए मतदाता सूचियों को अपडेट करने हेतु समय-सारिणी जारी की गई है।

डिप्टी कमिश्नर- कम-जिला चुनाव अधिकारी आशिका जैन ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च, 2025 को पूर्व में प्रकाशित मतदाता सूचियों को राज्य चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त प्रोग्राम के अनुसार 1 सितंबर, 2025 की योग्यता तिथि के अनुसार अपडेट किया जाना है, ताकि सभी योग्य मतदाताओं को शामिल किया जा सके।

आशिका जैन ने आगे बताया कि मौजूदा मतदाता सूचियों की प्रारंभिक प्रकाशन 19 अगस्त 2025 को की जाएगी, जिस पर दावे और आपत्तियां 20 से 27 अगस्त 2025 तक ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि दावों और एतराज़ का निपटारा 1 सितंबर 2025 तक किया जाएगा और मतदाता सूचियों की अंतिम प्रकाशन 3 सितंबर को की जाएगा।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए नया वोट बनवाने वाले व्यक्ति की आयु योग्यता तिथि पर कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए। योग्य मतदाता नया वोट बनवाने के लिए फॉर्म-1, किसी भी आपत्ति/वोट कटवाने के लिए फॉर्म-2 और मतदाता सूची में किसी भी संशोधन के लिए फॉर्म-3 में अपना आवेदन दाखिल कर सकते हैं। पंजाब पंचायत चुनाव नियम, 1994 के नियम 6(डी) के अनुसार, प्रत्येक दावे और आपत्ति के साथ एक रुपए फीस ली जानी है।

जिला चुनाव अधिकारी ने बताया कि फार्म नं. 1, 2 और 3 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है तथा ये फार्म राज्य चुनाव आयोग, पंजाब चंडीगढ़ की वेबसाइट sec.punjab.gov.in से भी ‘‘पंचायत चुनाव वैधानिक फार्म’’ मद के अंतर्गत डाउनलोड किए जा सकते है।

जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव-2025
  • Title : जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव-2025
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 17, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top