41 दिनों तक आयोजित किए गए पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक की समाप्ति पर सामूहिक रुद्राभिषेक आयोजित किया गया ।
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर ,बस्सी ग़ुलाम हुसैन , होशियारपुर में स्वामी उदयगिरि जी महाराज के सानिध्य में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी और संक्रांति के शुभ अवसर पर श्रावण मास में 41 दिनों तक आयोजित किए गए पार्थिव शिवलिंग के रुद्राभिषेक की समाप्ति पर सामूहिक रुद्राभिषेक आयोजित किया गया ।इस अवसर पर अविनाश राय खन्ना पूर्व सांसद , सर्व धर्म सद्भावना कमेटी के संयोजक अनुराग सूद , महर्षि भृगु वेद विद्यालय के संचालक पंकज सूद , मुनीश तलवार और अन्य भक्तगण उपस्थित थे । इस प्राचीन और पावन स्थान पर हर समय लंगर और अन्य परमार्थ और मानवता सेवा के कार्य और अनुष्ठान होते रहते हैं । महाराज उदय गिरी जी के सानिध्य में 19 फरवरी 2026 से विश्व शांति हेतु 1101 कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें