Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 11 अगस्त 2025

पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम फ्लॉप, रोज़ चिट्टे से मर रहे नौजवान: करीमपुरी

 पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम फ्लॉप, रोज़ चिट्टे से मर रहे नौजवान: करीमपुरी

23 अगस्त को चब्बेवाल में जुल्म विरोधी रैली का ऐलान


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा


बहुजन समाज पार्टी हल्का चब्बेवाल की विशेष बैठक कम्युनिटी हॉल में हल्का इंचार्ज एडवोकेट पलविंदर माना और हल्का प्रधान यश भट्टी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बसपा पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि बसपा पंजाब के इंचार्ज गुरनाम चौधरी और प्रदेश महासचिव ठेकेदार भगवान दास सिद्धू विशेष अतिथि रहे।


इस अवसर पर डॉ. करीमपुरी ने पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर यह मुहिम सफल हो रही है, तो फिर पंजाब में रोज़ माताओं के बेटे चिट्टे से क्यों मर रहे हैं? उन्होंने कहा कि सरकार की मुहिम पूरी तरह विफल हो चुकी है क्योंकि नशे से मरने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बेरोज़गारी, महंगाई और आर्थिक तंगी के कारण नशे के शिकार बने लगभग 30 हज़ार युवाओं को जेल में डाल दिया और सैकड़ों नशेड़ियों के घर तोड़ दिए, लेकिन एक भी बड़े नशा तस्कर का घर नहीं तोड़ा।


करीमपुरी ने फगवाड़ा हल्के के गांव रुड़का कलां के प्राथमिक स्कूल में छोटे बच्चों के मुंह में जबरदस्ती नशा डालने का वीडियो सामने आने का जिक्र करते हुए कहा कि पाँच दिन बीतने के बावजूद आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल इस गंभीर मामले पर चुप क्यों हैं? उन्होंने कहा कि पहले नशा नौजवानों को निगल रहा था, अब यह ज़हर प्राथमिक स्कूलों में भी जबरदस्ती बच्चों के मुंह में डाला जा रहा है।


उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार भी कांग्रेस, अकाली और भाजपा सरकारों की तरह ड्रग माफिया के नेटवर्क को तोड़ने में नाकाम रही है, जिसके कारण दो लाख युवा चिट्टे की भेंट चढ़ गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा क्रांति मुहिम भी बुरी तरह असफल हुई है, क्योंकि बिना अध्यापकों के शिक्षा क्रांति संभव नहीं है, जबकि पंजाब में 50% अध्यापकों की पोस्ट खाली पड़ी हैं। उन्होंने तंज कसा कि आप, कांग्रेस, अकाली और भाजपा मुफ्त बिजली व अनाज तो दे सकते हैं, लेकिन मुफ्त शिक्षा नहीं। बसपा सरकार बनने पर मुफ्त शिक्षा अनिवार्य की जाएगी।


करीमपुरी ने कहा कि हल्का चब्बेवाल के हार्टा, माना, बाड़ियां, ठुआणा और महिंदोवाल गांवों में लोगों पर सरकारी ज़ुल्म हुए हैं। इसके विरोध में पंजाब संभालो मुहिम के तहत 23 अगस्त को चब्बेवाल में जुल्म विरोधी रैली आयोजित की जाएगी।


इस मौके पर बसपा के कई नेता और कार्यकर्ता, जिनमें प्रदेश सचिव मनिंदर शेरपुरी, सुखदेव बिट्टा, बामसेफ जिला संयोजक जोगिंदर पाल फग्लाना, एडवोकेट धर्मिंदर दादरा, जिला अध्यक्ष दलजीत राय, मदन सिंह बैस, मास्टर हरी किशन, राजेश किट्टी, निशान चौधरी, सुरजीत महिम्मी, इंजीनियर सतपाल भारद्वाज, इंदरजीत बधाण, हरबंस सिंह, सूबेदार हरभजन सिंह माना, जगमोहन सज्जणा, हरजीत लाडी, लाल चंद बिल्ला, रमेश पटवारी, प्रेम सिंह खालसा, अवतार सिंह बाजाखाना, लहिंबर राम झम्मट, धनी राम समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम फ्लॉप, रोज़ चिट्टे से मर रहे नौजवान: करीमपुरी
  • Title : पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम फ्लॉप, रोज़ चिट्टे से मर रहे नौजवान: करीमपुरी
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 11, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top