Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 23 अप्रैल 2025

पहलगाम में हुई आतंकी वारदात देश की एकता और अखंडता पर हुआ हमलाः करमजीत कौर

 पहलगाम में हुई आतंकी वारदात देश की एकता और अखंडता पर हुआ हमलाः करमजीत कौर


होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 


बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन करमजीत कौर ने गहरा दुख व्यक्त किया है और इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला बताया है।


      जिला योजना कमेटी की चेयरपर्सन ने कहा कि निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किए गए इस हमले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और यह केवल मानवता का दुश्मन है। उन्होंने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।


करमजीत कौर ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर प्रशासन से मांग की कि इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों और उनके सरपरस्तों को जल्द से जल्द पकड़कर कठोरतम सजा दी जाए, ताकि देश में शांति और सुरक्षा बनी रहे। उन्होंने आम जनता से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पूरा देश एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है और ऐसे हमले हमारे हौसले को नहीं तोड़ सकते।

पहलगाम में हुई आतंकी वारदात देश की एकता और अखंडता पर हुआ हमलाः करमजीत कौर
  • Title : पहलगाम में हुई आतंकी वारदात देश की एकता और अखंडता पर हुआ हमलाः करमजीत कौर
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 23, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top