रोटरी क्लब मिड टाउन के प्रोजेक्ट 'रिसाइट विजन' के तहत कम दृष्टि वाले विद्यार्थियों को चश्मे वितरित
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
रोटरी क्लब मिड टाउन के सामाजिक कल्याण प्रोजेक्ट 'रिसाइट विजन' के अंतर्गत रोटरी क्लब होशियारपुर द्वारा एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एलिमेंट्री स्कूल शिमला पहाड़ी चौक, बहादुरपुर के कम दृष्टि वाले विद्यार्थियों को नजर के चश्मे वितरित किए गए। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब होशियारपुर के अध्यक्ष अवतार सिंह, प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉक्टर एल.एन. वर्मा और ऑर्गेनाइजर मनोज ओहरी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।अवतार सिंह ने इस अवसर पर जानकारी दी कि 'रिसाइट विजन' के तहत स्कूलों में आई टेस्टिंग टूल्स लगाए जा रहे हैं, ताकि बच्चों की आंखों की जांच कर समय पर उनकी दृष्टि संबंधित समस्याओं की पहचान की जा सके। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीनों में 300 से अधिक बच्चों को चश्मे वितरित किए जा चुके हैं, जिससे उनकी पढ़ाई और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हुआ है।इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्य गोपाल वासुदेवा, संदीप शर्मा, अशोक शर्मा, जोगिंदर सिंह, कुलजीत सिंह सैनी, इंजीनियर जसवंत सिंह भोगल और रजनीश कुमार गुलियानी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके अलावा स्कूल स्टाफ के सदस्य अलका शर्मा, लक्ष्मी कोंडल, कविता खन्ना, दीपशिखा, प्रेमलता, रेखा रानी, कुलवंत कौर, प्रभजीत कौर, दीप्ति ठाकुर, रमनदीप और हर्ष कुमार भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।कार्यक्रम के दौरान बच्चों को चश्मे वितरित करते समय उनकी आंखों की जांच भी की गई और उन्हें आंखों की देखभाल के महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों ने रोटरी क्लब के इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया और इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।रोटरी क्लब के इस पहल ने यह साबित कर दिया कि समाज में छोटे-छोटे प्रयास भी बड़े बदलाव ला सकते हैं। 'रिसाइट विजन' प्रोजेक्ट के जरिए क्लब का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा में आने वाली दृष्टि संबंधी बाधाओं को दूर करना है, ताकि वे बिना किसी रुकावट के अपने सपनों को पूरा कर सकें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें