Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 23 दिसंबर 2024

अर्बन एस्टेट में हुई किकेट, टेपबाॅल किकेट अकादमी की शुरूआत / वालिया

 अर्बन एस्टेट में हुई किकेट, टेपबाॅल किकेट अकादमी की शुरूआत / वालिया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी कपूरथला के अध्यक्ष अनुज आनंद  की अगुवाई मे स्पोर्ट्स  सैमीनार का आयोजन स्पोर्ट्स कम्पलैक्स खालसा कालेज में  किया और मुख्य अतिथि के तौर पर  युवा खेल भलाई बोर्ड के अध्यक्ष राजीव वालिया पहुंचे। 


इस सैमीनार में किकेट, टेपबाॅल किकेट अकादमी की शुरुआत युवा खेल भलाई बोर्ड के अध्यक्ष राजीव वालिया ने की और  वुशू, बैडमिंटन,वालीबाॅल, सपीडबाॅल, कर्लिंग,कराटे के बारे में जानकारी दी गई। युवा खेल भलाई बोर्ड के अध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि इस अकादमी में किकेट कोच प्रताप सिंह, कोच मक्खन कुमार ट्रेनिंग देंगें। उन्होंने कहा कि जल्द ही अर्बन एस्टेट  में सभी खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी और उनहोने अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज आनंद और उनकी पूरी टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने  कहा कि सभी को एकजुट होकर चलने से ही पंजाब के नौजवानों को खेलों के साथ जोड़ सकते हैं और  नौजवानों को नशे की लत से दूर कर सकते हैं। अर्बन एसटेट वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज आनंद ने युवा खेल भलाई बोर्ड के अध्यक्ष राजीव‌ वालिया  का धन्यवाद किया और कहा कि उनके द्वारा नशा दूर करने  के लिए जो मुहिम चलाई गई है उस मुहिम में सभी को आगे आना चाहिए और उनको पूरा सहयोग देना चाहिए। इस अवसर पर राजदीप सिंह,अमरीतपाल सिंह,राजेश कुमार, संदीप कौर, सुमन जुनेजा,गुरबक्स सिंह, विनेय कुमार, राजदीप सिंह, दिनकर, सौरव,सुखदीप सिंह बाजवा, हरमन सिंह  अवधेश कुमार शामिल हुए।

अर्बन एस्टेट में हुई किकेट, टेपबाॅल किकेट अकादमी की शुरूआत / वालिया
  • Title : अर्बन एस्टेट में हुई किकेट, टेपबाॅल किकेट अकादमी की शुरूआत / वालिया
  • Posted by :
  • Date : दिसंबर 23, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top