वन रेंज अधिकारी मेहग्रोवाल के नेतृत्व में खड्ड की सफाई की
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
वन रेंज मेहग्रोवाल के नेतृत्व मे समूह अधिकारियों की ओर से स्वच्छ भारत मुहिम के अंतर्गत मेहग्रीवाल खड्ड की सफाई की इस अवसर पर उन्होंने बताया के सफाई के दौरान देखा गया लोगों की ओर से गंदगी के नाम पर घरों के कपड़े जिन में पहनने वाले और चारपाई पर बिछाने वाले ज्यादा देखे गई उन्होंने लोगों को अपील की कि बह अपने कपड़े आदि इस तरह न फेंके इस अवसर पर रेंज अधिकारी संजीव कुमार,ब्लॉक अधिकारी परमिंदर सिंह,सुरजीत सिंह,वन गार्ड दीपक सैनी,जतिंदर कौशल और हरजिंदर सिंह डोगरा आदि थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें