डा.परमिंदर सिंह ने खालसा कालेज माहिलपुर का दूसरी बार बतौर कार्यकारी प्रिंसीपल पद संभाला
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा(पोस्ट न्यूज इंडिया)
श्री गुरु गोबिंद सिंह खालसा कालेज माहिलपुर में सिख एजुकेशनल काउंसिल के अध्यक्ष संत साधु सिंह की अगुवाई में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें डा.परमिंदर सिंह को कालेज का कार्यकारी प्रिंसीपल नियुक्त किया गया। यह पद प्रिंसीपल डा.जसपाल सिंह के जाने के बाद खाली था। इस मौके अध्यक्ष संत साधु सिंह ने बताया डा. परमिंदर सिंह एक बहुत ही नेकदिल व ईमानदार व्यक्ति हैं जिस कारण उनको कालेज की कमान संभाली गई है। उन्होंने बताया कि डा.परमिंदर सिंह पहले भी 2016 से 2020 तक बतौर कार्यकारी प्रिंसीपल सेवा निभा चुके हैं। इस मौके प्रिंसीपल डा.परमिंदर सिंह ने कहा कि कालेज मेनेजमैट कमेटी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को वह पूरी लगन, मेहनत व ईमानदारी से निभाएंगे।इस मौके डा.जंग बहादुर सिंह राय संरक्षक, प्रो अपिंदर सिंह सिंह माहिलपुरी महासचिव, गुरप्रीत सिंह बैंस उपाध्यक्ष, गुरदयाल सिंह कहारपुर,विंग कमांडर हरदेव सिंह ढिल्लो,जसवंत सिंह,सोहन सिंह,प्रो पवनदीप चीमा, प्रो राज कुमारी, डा राजकुमार,प्रो अमनप्रीत सिंह, डा राकेश कुमार,प्रो विक्रांत राणा, प्रो वरिंदर कुमार,गुरप्रीत सिंह, सुखजिंदर सिंह,रंजित सिंह,अनिल कुमार, खुशवंत सिंह बैंस आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें