Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

मैनेजर ने शातिरों को बेचा ग्राहकों का डाटा, एक के खाते से 57 लाख रुपये निकाले

 मैनेजर ने शातिरों को बेचा ग्राहकों का डाटा, एक के खाते से 57 लाख रुपये निकाले



बैंको  से लोगों का डाटा लेकर लाखों रुपये निकालने वाले साइबर ठग गिरोह के चार शातिरों को पंजाब की लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को खाते का डाटा बैंक के मुलाजिम बेचते हैं।


बैंक के मैनेजर ने 14 लाख में डाटा बेचा था। आरोपियों ने एनआरआई रमनदीप सिंह गरेवाल के एचडीएफसी बैंक से डाटा लेकर उनकी जाली मेल आईडी तैयार की और मोबाइल फोन लिंक कर खाते से करीब 57 लाख रुपये की ट्रांजक्शन की।


जब एनआरआई को पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत कमिश्नरेट पुलिस को दी। पुलिस की जांच में पता चला कि एनआरआई के खाते का डाटा एचडीएफसी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर ने बेचा था। पुलिस ने इस मामले में अभी तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो महिलाएं अभी फरार है। वहीं, एचडीएफसी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर सुखदीप सिंह, गिरोह के सरगना बिहार के जिला गया स्थित चंद्रू आंचल मोहनपुर लथूआ निवासी कुमार लव, उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित शास्त्री नगर निवासी नीलेश पांडे और अभिषेक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनकी फरार साथी हरियाणा के बल्लभगढ़ निवासी किरण देवी और थरीके की स्नेहा की तलाश में जुटी है।


पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि आरोपी लोगों के बैंक खातों का डाटा बैंक मुलाजिमों की मिलीभगत से खरीदते हैं। शातिरों ने कई जगहों के बैंक खातों से लोगों के लाखों रुपये निकलवाए थे। आरोपियों ने कुछ दिन पहले एनआरआई रमनदीप सिंह गरेवाल के खाते से 57 लाख रुपये उड़ा दिए और अलग-अलग खातों में डाले। जब एनआरआई रमनदीप को पता चला तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पहले बैंक खाते के साढ़े सात लाख रुपये फ्रीज करवाए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कुमार लव से 17,35 हजार नकदी, 1 एप्पल मैकबुक, 4 मोबाइल, 3 चेक बुक, विभिन्न बैंकों के आठ एटीएम कार्ड और एक कार बरामद की है।


फरीदकोट के रहने वाले व्यक्ति के नाम पर लिया सिम


पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी काफी शातिर हैं। उन्होंने एनआरआई के खाते से पैसे निकलवाने के लिए फरीदकोट के जैतो स्थित रामूवाला देवी वाली निवासी वकीस सिंह के नाम पर सिम लिया। इसके बाद आरोपियों ने बैंक के खाते लिंक कर पैसे निकलवाए और इसके बाद नंबर किरण देवी के नाम पर पोर्ट करवा दिया। पुलिस कमिश्नर मंदीप सिंह सिद्धू ने दावा किया कि आरोपियों ने कई ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है। पूछताछ में और खुलासे होने की उम्मीद है।

मैनेजर ने शातिरों को बेचा ग्राहकों का डाटा, एक के खाते से 57 लाख रुपये निकाले
  • Title : मैनेजर ने शातिरों को बेचा ग्राहकों का डाटा, एक के खाते से 57 लाख रुपये निकाले
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 21, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top