Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 25 सितंबर 2023

45 फीसदी घटी यात्रियों की संख्या, आसमान छूने लगी फ्लाइट की टिकट

 45 फीसदी घटी यात्रियों की संख्या, आसमान छूने लगी फ्लाइट की टिकट
 



चण्डीगढ़

Dr Rakesh Punj

Keshav vardaan Punj


भारत-कनाडा के बीच तनाव का असर हवाई किराये और यात्रियों की संख्या पर पड़ने लगा है। भारत व कनाडा की फ्लाइटों का किराया लगातार बढ़ रहा है। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

दोनों देशों के बीच बढ़ते राजनयिक विवाद के बाद हवाई टिकटों की मांग में अचानक वृद्धि हुई है। मांग बढ़ने से किराया आसमान छूने लगा है। भारत और कनाडा के बीच सीधी उड़ानोंq का किराया करीब डेढ़ लाख रुपये तक पहुंच गया है। टोरंटो से दिल्ली का किराया 1.01 लाख रुपये तक पहुंच गया है।

वहीं आने व जाने वाले यात्रियों की संख्या में 45 प्रतिशत गिरावट आई है। अमृतसर से सप्ताह में एक फ्लाइट ही सीधे कनाडा जाती और आती है। अधिक फ्लाइट्स दिल्ली से हैं। भारत सरकार ने सिर्फ कनाडा के नागरिकों और पासपोर्ट धारकों को वीजा नहीं दे रही है। वहीं कनाडा गए भारतीय नागरिकों के आने जाने पर कोई रोक नहीं है। उधर, जिनके पास ओसीआई कार्ड है और जिन छात्रों को पहले ही वीजा मिला चुका है, उन्हें यात्रा में कोई मुश्किल नहीं होगी।

नई दिल्ली से मॉन्ट्रियल जाने वाले यात्रियों को 1.55 लाख रुपये ज्यादा चुकाने होंगे और वापसी का किराया भी पहले से काफी अधिक है। अब यात्रियों को दोनों तरफ का किराया मिलाकर 1.16 लाख रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। नई दिल्ली से वैंकूवर जाने वाले यात्रियों को आखिरी मिनट में टिकट बुक करने पर 1.33 लाख रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। ट्रैवल पोर्टल ने आखिरी मिनट के किराये में 25 फीसदी तक बढ़ोतरी की है।

एयर इंडिया और एयर कनाडा की हर हफ्ते 48 उड़ानें

कनाडा व भारत के महत्वपूर्ण मार्गों पर एयर इंडिया और एयर कनाडा की उड़ानें संचालित होती हैं। दोनों कंपनियां मिलकर प्रति सप्ताह 48 उड़ानें संचालित करती हैं। एयर इंडिया नई दिल्ली से टोरंटो और नई दिल्ली से वैंकूवर के बीच दैनिक उड़ानें संचालित करती है जबकि एयर कनाडा नई दिल्ली और टोरंटो के बीच दैनिक उड़ानें और नई दिल्ली व मॉन्ट्रियल के बीच सप्ताह में तीन उड़ानें संचालित करती है। कनाडा हवाई यातायात बाजार में भारत से आने-जाने वाले कुल अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का 1.2 प्रतिशत हिस्सा है। वित्तीय वर्ष 2023 में अब तक दोनों देशों के बीच 6,78,614 यात्रियों ने सफर किया है।

 45 फीसदी घटी यात्रियों की संख्या, आसमान छूने लगी फ्लाइट की टिकट
  • Title : 45 फीसदी घटी यात्रियों की संख्या, आसमान छूने लगी फ्लाइट की टिकट
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 25, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top