उदयपुर में शादी के बाद परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा दिल्ली और मुंबई में करेंगे दो रिसेप्शन, जानें कौन-कौन होगा शामिल
फाइनली परिणीति चोपड़ा अब हमेशा-हमेशा के लिए राघव चड्ढा की हो गई हैं। बीते काफी दिनों से इनकी शादी को लेकर बज बना हुआ था जो अब राजस्थान के उदयपुर में इनके फेरों के साथ खत्म हो चुका है। ऐसे में अब फैंस को इस न्यूली कपल की शादी की तस्वीरों का इंतजार है। शादी में हाई सिक्योरिटी के चलते किसी को भी तस्वीरें क्लिक करने की परमीशन नहीं थी। कपल की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्होंने पिंक कलर की साड़ी में हैं और राघव ने ब्लैक कलर का सूट पहना है। शादी के बाद अब रिसेप्शन को लेकर चर्चा जोरों पर है।
शादी के बाद उदयपुर में करीबियों के लिए रखा गया था रिसेप्शन
परिणीति और राघव चड्ढा की सामने आई तस्वीर उनके रिसेप्शन की बताई जा रही है। खबरों की मानें तो कपल ने उदयपुर में मौजूद अपने करीबी दोस्तों और मेहमानों के लिए एक रिसेप्शन रखा था। इस दौरान परी ने पिंक कलर की साड़ी पहनी थी। साड़ी के साथ परिणीति ने हैवी नेकलेस मैच किया। उन्होंने हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर लगाया है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
दिल्ली और मुंबई में होंगे दो रिसेप्शन
शादी के बाद अब परिणीति और राघव अपने रिसेप्शन की तैयारियों में बिजी होने वाले हैं। न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, रागनीति का एक रिसेप्शन मुंबई में और एक दिल्ली में होगा। दिल्ली के रिसेप्शन में कई जहां राजनीति जगत के दिग्गज शामिल होंगे, वहीं परिणीति मुंबई के रिसेप्शन में बॉलीवुड के सितारे अपने चमक से चार चांद लगाएंगे। आपको बता दें कि ऑनलाइन वायरल हुए इनकी शादी के कार्ड के मुताबिक, कपल 30 सितंबर को चंडीगढ़ में एक रिसेप्शन भी देगा। हालांकि अभी तक इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें