Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

15 साल होगी महिला आरक्षण की अवधि, लोकसभा में पेश, जानिए इसमें क्या-क्या है।

 15 साल होगी महिला आरक्षण की अवधि, लोकसभा में पेश, जानिए इसमें क्या-क्या है।





न्यू दिल्ली 

केशव वरदान पुंज

डा राकेश पुंज 



लोकसभा में आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया कि महिला आरक्षण बिल का नाम 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' होगा.



उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के लागू होने के बाद हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा. हमारी सरकार इस अधिनियम को कानून बनाने के लिए संकल्पबद्ध है. जब लोकसभा में बिल पेश हुआ तो विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया.


कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि महिला आरक्षण बिल की अवधि 15 साल होगी. हालांकि ये अवधि बढ़ाने के लिए संसद के पास अधिकार होगा. मेघवाल ने कहा कि इस अधिनियम के पास होने के बाद लोकसभा में महिला सीटों की संख्या 181 हो जाएगी. लोकसभा में फिलहाल महिला सांसदों की संख्या 82 है.


कांग्रेस ने जानबूझकर लोकसभा में पेश नहीं किया बिल- अर्जुन राम


बिल पेश करते हुए कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर यह बिल लोकसभा में पेश नहीं किया था. कांग्रेस से साजिश की बू आती है.


बिल के मसौदे के मुताबिक, संसद और दिल्ली सहित सभी विधानासभाओं में 33 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए सुरक्षित होंगी. बड़ी बात यह है कि एससी-एसटी वर्ग के लिए कोटा के अंदर कोटा लागू होगा. इसका मतलब है कि 33 फीसदी आरक्षण के अंदर एससी-एसटी में शामिल जातियों को भी आरक्षण की व्यवस्था होगी.


डिलीमिटेशन के बाद ही लागू होगा आरक्षण


बिल के मसौदे में कहा गया है डिलीमिटेशन के बाद ही आरक्षण लागू होगा. बिल के मसौदे के मुताबिक, डिलिमिटेशन के लिए एक कमीशन बनाया जाएगा. डिलिमिटेशन के बाद करीब 30 फीसदी सीट बढ़ जाएंगी. डिलिमिटेशन संसद और विधानसभा दोनों के लिए होगा.


भारत में जब 1 सीट पर जीतते थे 2 सांसद, जानिए क्यों होते थे ऐसे चुनाव?


 


संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ेगी- पीएम मोदी


नई संसद में बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' से हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा. अब संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी और बढ़ेगी. हम कानून बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं. महिला आरक्षण पर पहले भी कई बार बिल पेश हुए, लेकिन यह पास नहीं हो सका.


नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए बहन-बेटियों को बधाई- पीएम मोदी


पीएम मोदी ने कहा कि बिल कानून बनेगा तो संसद में महिलाओं की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी. मैं सभी सांसदों से बिल को पास कराने का अनुरोध करता हूं. नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए देश की सभी बहन-बेटियों को बधाई देता हूं. आज 19 सितंबर की तारीफ इतिहास में दर्ज हो जाएगी.

15 साल होगी महिला आरक्षण की अवधि, लोकसभा में पेश, जानिए इसमें क्या-क्या है।
  • Title : 15 साल होगी महिला आरक्षण की अवधि, लोकसभा में पेश, जानिए इसमें क्या-क्या है।
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 19, 2023
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top