Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 22 नवंबर 2022

हरियाणा में 'मौत वाली शराब' से दहशत! एक साथ मरे मयखाने के दोस्त , इकट्‌ठे बैठकर टकराए थे जाम

 हरियाणा में 'मौत वाली शराब' से दहशत! एक साथ मरे मयखाने के दोस्त , इकट्‌ठे बैठकर टकराए थे जाम


Chandigarh

 Dr Rakesh Punj


Many Deaths Due To Liquor In Haryana : हरियाणा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे दहशत का माहौल पैदा हो गया है| खासकर शराब पीने वालों में| दरअसल, खबर सोनीपत जिले (Sonipat) में स्थित गोहाना के शामड़ी इलाके से है| यहां के 4 लोगों की शराब पीने (Drinking Liquor) के बाद हालत इस प्रकार बिगड़ी कि इनमें से 3 की मौत हो गई जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है| बताया जाता है कि, कुल पांच लोगों ने इकट्‌ठे बैठकर पैग लगाए थे| ये पांचों एक दूसरे के करीबी जानकार बताये जाते हैं| एक अन्य मृतक व्यक्ति पानीपत का बताया जा रहा है|


मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक घटना (Deaths Due To Liquor In Sonipat) सोमवार की बताई जाती है| बताया जाता है कि, शराब पीने के बाद शामड़ी निवासी सुरेंद्र, सुनील, अजय और बंटी और इनके साथ मौजूद पानीपत का एक व्यक्ति अनिल, ये सब जब अपने-अपने घर पहुंचे और सोने गए तो इस दौरान इनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी| इन्हें उल्टियां होने लगीं| तबियत लगातार बिगड़ते देख इन्हें अस्पताल ले जाया गया| पर अफसोस कि 4 की मौत हो गई|


पुलिस ने जांच शुरू की


मरने वालों के परिवारों पर जहां दुखों का पहाड़ टूटा है तो वहीं गांव में भी लोगों के बीच सनसनी सी फैल गई है| इधर, इस प्रकार की घटना संज्ञान में आने पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है| शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि इन पांचों लोगों ने पानीपत में कच्ची शराब पी थी| हालांकि, पुलिस इसकी जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये शराब लाये कहां से थे?

हरियाणा में 'मौत वाली शराब' से दहशत! एक साथ मरे मयखाने के दोस्त , इकट्‌ठे बैठकर टकराए थे जाम
  • Title : हरियाणा में 'मौत वाली शराब' से दहशत! एक साथ मरे मयखाने के दोस्त , इकट्‌ठे बैठकर टकराए थे जाम
  • Posted by :
  • Date : नवंबर 22, 2022
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top