" विश्वास है अखंड, जीत होगी प्रचंड "
जन संपर्क अभियान के दौरान पांवटा साहिब की भगानी पंचायत में जनता के जोश, उत्साह और स्नेह से साफ है की कांग्रेस पार्टी भारी मतों से कीर्तिमान स्थापित करेगी और इसमें भगानी पंचायत का बहुमूल्य योगदान होगा ये तय है।
पोंटा साहब से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी किरनेश जंग की धर्मपत्नी के साथ चुनावी मैदान में पूरी मातृ शक्ति भी कंधे से कंधा मिलाकर पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में डटी है।
इस असीम स्नेह और आशीर्वाद के लिए हृदय से आभार।
चाह रही है जनता, आ रही है कांग्रेस।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें