डीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा तोड़ फोड़ के विरोध में भाजपा नेता एस.एस तिवारी ,प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोड़ा समेत अन्य को किया पुलिस ने गिरफ्तार ।
डा राकेश पुंज
चंडीगढ़
दिनांक 21.11.2022
चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड द्वारा सेक्टर 29 में चंडीगढ़ पुलिस के रिटायर इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार एवम अनुपम कुमार इत्यादि का मकान तोड़ने के लिए हाउसिंग बोर्ड पूरी दलबल के साथ आ पहुंचा। जो मौके पर चंडीगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष श्री देविन्दर सिंह बबला ,प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोरा ,भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी साथ में काफी संख्या में तोड़ फोड़ का विरोध करने के लिये स्थानीय लोग वंहा पहुंच गये। अधिकारियों से बात करने पर यह फैसला हुआ की सिर्फ हम हल्का कंटीलीवर तोड़ेंगे। जो इस बात पर सहमति बनने के बाद वहाँ से देविन्दर सिंह बबला समेत अन्य लोग जैसे ही गये। फिर हाउसिंग बोर्ड आधिकारी अपने वादें से मुकर गये और फिर से ज़्यादा तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिये। इसके विरोध में भाजपा नेता शशि शंकर तिवारी ,भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेश अरोरा ,समाज सेवी मुस्लिम कमेटी के प्रधान मोहमद सादिक ,आशीष वर्मा ,बृजमोहन इत्यादि स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया और हाउसिंग बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी करने लग गये। जो स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर इंडस्ट्रियल एरिया थाने लाई। जो काफ़ी देर हिरासत में रखने के बाद छोड़ा। इस मौके पर तिवारी व अरोरा ने कहाँ की ,प्रशाशन को इस पर पॉलिसी बनाना चाहिये ना की तोड़ फोड़ करना चाहिए। लोग अपने जीवन भर की मेहनत की कमाई से एक एक ईंट जोड़ कर अपना आशियाना बनाते है। वहीं पर प्रशासन इसको तोड़ फोड़ कर रहा है जिसकी हम कड़ी निंदा करते है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें