मोदी सरकार के सेवा, सुशासन एवं कल्याणकारी नीतियों के आठ वर्ष यह है मोदी जी के नेतृत्व में बदलता भारत - तरुण चुग
14 जून, 2022 चंडीगढ़ (डॉ राकेश पुंज)
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने मीडिया से बात करते हुए पिछले आठ सालों में मोदी सरकार की सफल योजनाओ एवं कल्याणकारी नीतियों की तारीफ करते हुए कहा की भारत विश्व में तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता वाला देश बन गया है। देश की जनता की क्रय शक्ति बढ़ी है। रिटेल ग्रोथ के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर पहुँच चुका है। इसी प्रकार, आज भारत का एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग इको सिस्टम बन गया है जिसकी वजह से भारत ने पिछले वित्तीय वर्ष में 500 बिलियन यूएस डॉलर का निर्यात किया है। प्रत्यक्ष विदेश निवेश 84 बिलियन डॉलर हो चुका है जबकि विदेशी मुद्रा भंडार पहले जहां 300 बिलियन डॉलर था, वह आज 600 बिलियन डॉलर से ऊपर चला गया है।
राष्ट्रीय महामंत्री चुग ने रिफार्म की बात करते हुए कहा कि भारत की आर्थिक स्थिति अब बहुत बदल गयी है। इसके साथ ही बड़े रिफार्म भी हुए हैं। वन नेशन वन जीएसटी लागू किया गया। जीएसटी लागू होने से यह लाभ मिला है कि अब माल लदे एक ट्रक को दिल्ली से मुम्बई जाने में डेढ़ दिन की बचत हो रही है क्योंकि पहले नाके पर ट्रक वाले के तीन घंटे बर्बाद होते ही थे साथ ही, भ्रष्टाचार भी होता था। इसी तरह से वन नेशन वन राशन कार्ड लागू होने से यह फायदा हुआ है की अब हुगली का मजदूर यदि मुम्बई भी जाकर काम करता है तो वह वहां भी राशन ले सकता है।
बढ़ते डिजिटल ट्रांजेक्शन के बारे में बताते हुए चुग ने कहा की 2014 में ब्राडबैंड यूजर जहां 6.5 करोड थे, आज वह बढकर 78 करोड़ हो गए हैं। पहले 100 ग्राम पंचायत आप्टीकल फाइबर से जुड़े थे जबकि आज ढाई लाख ग्राम पंचायत आप्टीकल फाइबर से जुड़ गए हैं। इस प्रकार, एक आम आदमी के विकास के लिए बहुत बड़ा बदलाव देश में आया है। आज विश्व का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन भारत में होता है। पहले कांग्रेस के लोग बोलते थे कि इंटरनेट नहीं चलता है, डिजिटल ट्रांजेक्शन कैसे होगा। आज देश में एक सब्जीवाला भी डिजिटली पैसा लेता है, यह परिवर्तन आया है।
बदलते भारत की स्थिति को दर्शाते हुए चुग ने कहा की देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी कहते थे कि मैं 100 पैसा भेजता हूं तो जनता के पास 15 पैसे पहुँचते हैं और 85 पैसा बिचौलियों के पास चला जाता है। पिछले आठ सालो में, अब तक विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के 225 लाख करोड़ रुपये डिजिटली लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर किये जा चुके हैं। यह बदलता भारत है। गत 31 मई को शिमला के रिज मैदान से प्रधानमंत्री जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वी क़िस्त जारी की। उन्होंने एक बटन दबाकर 10 करोड़ किसानों के खाते में सीधे 23 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर किये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 लाख करोड़ रूप्ये अबतक किसानों के खाते में दिए गए हैं। यह बदलता भारत है।
चुग ने कहा की आयुष्मान भारत के तहत 50 करोड़ लोगो को स्वास्थ्य बीमा कवरेज मिल रहा है। इसके तहत 5 लाख रुपये इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस योजना को जाति, परिवार और धर्म के आधार पर नहीं बल्कि सभी गरीबों को दिया गया। इस योजना से अबतक 3 करोड़ लोग लाभ उठा चुके हैं और केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत अब तक 23 हजार करोड़ रुपये दिए जा चुके है।
बढ़ते हुए साक्षरता दर को बताते हुए चुग ने कहा की 2014 में प्रति व्यक्ति आय 79 हजार रुपये थी जो बढ़कर आज 1.50 लाख रुपये हो गया है। पिछले आठ सालों मे साक्षरता दर 69 से बढ़कर 75 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पहले देश में सिर्फ एक एम्स था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 7 नए एम्स खोले जबकि पिछले 8 सालों में 15 नए एम्स खुले। देश में 170 नए मेडिकल कॉलेज खुले हैं।
चुग ने वोकल फॉर लोकल अभियान की सफलता दर्शाते हुए कहा की हमारी देश की जीडीपी पहले 112.33 लाख करोड़ रुपये की थी जो आज बढ़कर 232 लाख करोड़ रुपये की हो गयी है। 2014 मे ईज आफ डूइंग बिजनेस में भारत का स्थान 152 वां था जो आज 63 वें स्थान पर पहुँच चुका है । वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत आज खादी 1.18 लाख करोड़ का कारोबार करके फास्टेस्ट मुविंग गुडस बन गया है। पहले कृषि बजट 23 हजार करोड़ रुपये का था जबकि चालू वित्तीय वर्ष में इसे बढ़ाकर 1.24 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है।
चुग ने देश की आतंरिक एवं बाह्य सुरक्षा का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की आतंकवाद पर नीति जीरो टालरेंस की है। उरी की घटना होती है तो सर्जिकल स्टाइक होता है, पुलवामा की घटना होती है तो एयर स्टाइक होता है। सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों के मामले में भी जीरो टालरेंस की नीति अपनायी गयी है। नार्थईस्ट में नागा समझौता हो या एनएलएफटी का या फिर ब्लू रियान का समझौता, पिछले आठ सालों में सभी तरह के शांति समझौता को किया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें