Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 13 सितंबर 2025

रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को मिला पहला वाइस चांसलर, प्रो. (डॉ.) चंद्र मोहन ने संभाला पदभार

 रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को मिला पहला वाइस चांसलर, प्रो. (डॉ.) चंद्र मोहन ने संभाला पदभार

 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 

रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटीको अपना पहला वाइस चांसलर मिल गया है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लंबा अनुभव रखने वाले प्रो. (डॉ.) चंद्र मोहन को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। यह यूनिवर्सिटी के लिए एक नई शुरुआत है, जिससे भविष्य में शैक्षणिक गुणवत्ता, शोध और नवाचार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।


प्रो. (डॉ.) चंद्र मोहन ने पदभार संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य विद्यार्थियों को विश्व स्तर की शिक्षा और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना होगा। उनका व्यापक अनुभव यूनिवर्सिटी को नई दिशा देगा और इसे उच्च शिक्षा के मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान दिलाएगा।

प्रो. (डॉ.) चंद्र मोहन का शैक्षणिक और प्रशासनिक अनुभव काफी समृद्ध है। इस नियुक्ति से पहले, वह रयात बाहरा ग्रुप के होशियारपुर कैंपस के कैंपस डायरेक्टर थे। वह रयात बाहरा फार्मेसी कॉलेज में डायरेक्टर-प्रिंसिपल के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को मिला पहला वाइस चांसलर, प्रो. (डॉ.) चंद्र मोहन ने संभाला पदभार
  • Title : रयात बाहरा प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को मिला पहला वाइस चांसलर, प्रो. (डॉ.) चंद्र मोहन ने संभाला पदभार
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 13, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top