Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 29 अगस्त 2025

खालसा कॉलेज डुमेली की ओर से पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया/

 खालसा कॉलेज डुमेली की ओर से पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया/

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा 


शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन संचालित शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में कॉलेज के एनएसएस विभाग ने पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया। जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों और गाँव के लोगों को एकत्रित कर प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग करने से रोका गया। इस अवसर पर एनएसएस विभागाध्यक्ष मैडम दमनजीत कौर ने कहा कि प्लास्टिक सड़कों, नदियों और समुद्रों में जमा होकर पर्यावरण को प्रदूषित करता है, जिसके कारण हमारा ग्रह प्रदूषण की समस्या से जूझ रहा है। इस अवसर पर मैडम अमरपाल कौर ने विद्यार्थियों और लोगों को गाँव के तालाबों और नालियों में प्लास्टिक की वस्तुएँ न फेंकने और रसोई के कचरे से खाद बनाने के लिए जागरूक किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. गुरनाम सिंह रसूलपुर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए बहुत हानिकारक है, जिसके कारण कैंसर जैसी बीमारियाँ, शरीर में जहरीले रसायनों का प्रवेश और पृथ्वी पर प्रदूषण बढ़ने जैसी समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। प्लास्टिक के इस नुकसान को रोकने के लिए हमें इसका उपयोग कम करना चाहिए और प्राकृतिक विकल्पों को अपनाना चाहिए। इसके बाद कॉलेज प्रिंसिपल और सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा जूट के बैग वितरित किए गए। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

खालसा कॉलेज डुमेली की ओर से पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया/
  • Title : खालसा कॉलेज डुमेली की ओर से पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया/
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 29, 2025
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top